Saturday, 23 May 2020

सोशल डीशस्टिंग बनाए रखना

करोना तो है भारी
सोशल डीशस्टिंग है जरूरी
तभी बच पाएगी जिंदगानी
यह तो कुछ दिन का है
चला ही जाएंगा
आज नहीं तो कल

कुछ जीव ऐसे भी हैं
जो अदृश्य तो नहीं
साथ ही रहते हैं
इधर की उधर करते हैं
इनको पहचानना भी मुश्किल
मुंह पर मीठी मीठी
पीठ पीछे जहर उगलना
अपनी जकड़ में ले लेना
ऐसा जाल बिछाना
सबको अपनी गिरफ्त में ले लेना

ऐसे लोगो से तो सोशल डीशस्टिंग है जरूरी
हमेशा रखे दूरी
नागिन जैसा नाचेंगे यहाँ वहाँ
जम कर जहर उगलेगे
भोले ऐसे बनेंगे
जैसे है अंजान
चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाएगे
हालचाल जानने के बहाने सब उगलवाएगे
सहानुभूति का मरहम लगाएंगे
बाहर जाकर चुगली वाली बीमारी फैलाएगे
मासूमियत का चोला ओढ़
पीठ में खंजर भोकेगे

तो ऐ मेरे प्यारे
भाइयों और बहनों
ऐसे लोगों से दूर रहना
उनकी बातों में मत आना
सोशल डीशस्टिंग बनाए रखना

No comments:

Post a Comment