Saturday, 5 September 2020

गुरु तो गुरु ही होता है

हर उस गुरु को नमन
जिससे कुछ भी सीखा
जितना भी सीखा
क्षण भर ही सही
कुछ याद है कुछ याद नहीं
वैसे भी जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है
कभी खुद
कभी दूसरों के माध्यम से
इसकी क्लास तो अनवरत चलती रहती है
इसका अपना टाइम टेबल है
यह हमारे अनुसार नहीं चलता
जब से होश संभाला
तब से सीखना शुरू
पहले माता
फिर पाठशाला
फिर मित्र
फिर सहयोगी
फिर अडोसी पडोसी
कहाँ तक गिनाए
लंबी कतार है
प्रकृति तो सिखाती ही है
प्रकृति का कण कण
हाँ हम जान और समझ नहीं पाते
जाने अनजाने
हर किसी का आभार
जो भी जैसा भी
प्रेम से
गुस्से से
डांट फटकार से
तिरस्कार से
आलोचना से
उपेक्षा से
मान सम्मान से
अपनेपन से
प्यार से
सिखाने का तरीका अलग हो
पर सीखा तो हमने खूब
तभी एक लंबी पारी खेलते आए हैं
अभी भी बहुत कुछ सीखना है
उम्र सीखा रही है
नित नए अनुभव
पीछे देखा
तब मुस्कराहट
उन लोगों को याद कर
गुरु तो गुरु ही होता है
सब गुरू लाजवाब
जिंदगी के इस पड़ाव पर
हर उस गुरु को नमन

No comments:

Post a Comment