बलात्कार यह सबसे बडा अभिशाप
इससे बडा नहीं ज्यादा कोई अत्याचार
नारी से दुराचार
उसको खत्म कर देना
उसके अस्तित्व पर ही प्रश्नचिन्ह
हमेशा के लिए कलंकित
उसको मारने में कोई कसर नहीं
तन से नहीं तो मन से जरूर
अगर बच गई तब भी
वही नहीं उसका पूरा परिवार
सभी संदेह के घेरे में
बलात्कारी का नाम भी नहीं
उसका और उसके परिवार का जिक्र नहीं
अपराधी बलत्कारी नहीं
वह है जिस पर हुआ है
किसी की जिंदगी खत्म कर देना
कामुकता और हवस के नशे में
उनके घर में भी तो औरते होगी
बहन - बेटियां होगी
शर्म नहीं आती है
इतना गिर जाना
पाशविकता की हद पार कर जाना
दंड क्या दिया जाए
ऐसा जो फिर दूसरे की हिम्मत नहीं
घर , समाज , परिवार से बहिष्कृत
साथ में ताउम्र जेल
फांसी देकर कुछ नहीं
जेल में सडने के लिए छोड़ा जाएं
जम कर यातना दी जाएं
घटना होने पर ही सचेत नहीं
समय-समय पर याद दिलाया जाय
यह हो रहा है
लगातार बढ रहा है
सामाजिक जागरूकता बढाई जाय
हर गाँव के सरपंच
हर शहर के नगर सेवक , विधायक
शामिल हो
बेटियों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सबकी बनती है
सरकार , समाज , परिवार
कोई वकील नहीं कोई केस नहीं
बस दंड का प्रावधान
सबको जताया जाय
अगर कोई ऐसा करेंगा
तब उसके साथ ऐसा ही होगा
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Thursday, 1 October 2020
कब तक बेटियां हवस की भेंट चढ़ेगी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment