Monday, 16 November 2020

अंधकार और उजाला

जब माँ के गर्भ में बच्चा होता है
तब वह अंधकार की खोह में होता है
वहाँ से बाहर आने को छटपटाता है
जब तक अंदर तब तक नीरव शांति
जैसे ही प्रकाश में आता है
रोना शुरू कर देता है
बाहर की दुनिया से परिचित होने लगता है
कुछ देर बाद हंसता है
मुस्कराता है
यह प्रकाश उसको भला लगने लगता है

अब वह अंधकार में नहीं रहना चाहता
तभी तो संझा होते ही दीया बाती किया जाता है
लाइट और बल्ब जलाया जाता है
यह अंधकार से प्रकाश की ओर बढने की एक कडी है
और इसका कोई मौका वह नहीं छोड़ता
तभी तो दीपावली में वह हर एक कोने में दीया जलाता है
उस रोशनी से अपने घर आंगन को प्रज्वलित करता है

वह हमेशा प्रभात की ही प्रतीक्षा करता है
यह प्रभात होते ही वह तरोताजा हो जाता है
प्रकाश को वह प्रणाम करता है
अंधकार को सब दूर भगाना चाहते हैं
घर हो या जीवन
हमेशा रोशन रहे
इसके लिए अनवरत प्रयास
वह ताउम्र करता है
कोशिश यही रहती है
अंधकार का साया तक न रहें

अंधेरा भी तो स्थायी नहीं
हर अंधेरे की सुबह तो होगी ही
दीप तो प्रज्वलित होगे ही
दीपावली भी मनेगी
बस प्रयास जारी रहे
अंधेरे की इतनी भी हिम्मत नहीं
उजाला को  रोक सकें

No comments:

Post a Comment