Friday, 20 November 2020

चलो अपने आप से बातें करते हैं

चलो अपने आप से बातें करते हैं
कुछ अपने में टटोलते है
कुछ सुनते समझते हैं
कुछ पागलपन करते हैं
मन ही मन मुस्कराते है
हंसी आई तो खिलखिलाकर हंस ले
रोना ही क्यों अकेले
हंसने को भी शुमार करते हैं
रोने के मौके तो कम ही
हंसने के अवसर तो हर दिन
हर पल का आनंद उठाते हैं
बात छोटी क्या
बात बडी क्या
बात तो बात ही है
तो कर ले बातें अपने से
वजह ढूंढने की जरूरत नहीं
कहीं जाने की जरूरत नहीं
हम को हम में ही तलाश करना
बहुत मुश्किल तो नहीं
तब आओ बैठो
दो पल अपने पास
अपने आप से बातें कर लो
दिल खोल कर रख दो
स्वयं को स्वयं से मिलाओ
अपनी अहमियत को जानो
आओ कुछ पल बैठे
चलो अपने आप से बातें करें

No comments:

Post a Comment