Monday, 4 January 2021

यह दोस्ती भी अजीब है

यह दोस्ती भी अजीब है
कभी बूढी नहीं होती
आज भी जब मिलते हैं
तब भी वही बचपन के रंग
ढंग दिखते हैं
वही जवानी की खिलखिलाहट
अजीब दास्ताँ है इसकी
वही छेड़छाड
वही हंसी मजाक
वही मजेदार किस्से
जब पुराने दोस्त मिलते हैं
तब उम्र भूल जाती है
अपनेपन पर आ जाते हैं
मुखौटा जो ओढ रखा है गंभीरता का
उसके पीछे अंदर का बच्चा कुलमुलाने लगता है
दोस्तों के संग वह बाहर आ जाता है
अपना रंग - ढंग दिखाने लगता है
यह दोस्ती भी अजीब है
कभी बूढी नहीं होती

No comments:

Post a Comment