Saturday, 16 October 2021

सोना कितना सोना है

सोना कितना सोना है
आज के अखबार की हेडलाइंस
दशहरा के मौके पर जम कर सोने की बिक्री
सोने से मोह हमारा छूटा नहीं  है
सोने का मृग
सोने की लंका
रावण का अंत
दशहरा के त्यौहार में सोने की महत्वपूर्ण भूमिका
इतिहास में तो है ही
वर्तमान में  भी कम नहीं
महाराष्ट्र में तो शमी के पत्ते को घर  घर जाकर बांटा जाता है
सोने के पत्ते के प्रतीक रूप में
आज सोना साधारण लोगों की पहुँच से बाहर होता जा रहा है
फिर भी
गरीब हो
मध्यवर्गीय हो
अमीर हो
हर भारतीय सोने के प्रति चाहत जरूर रखता है
उसका महत्व कम नहीं
मुंडन से लेकर शादी - ब्याह
यहाँ तक कि मृत्यु के वक्त भी
कहीं कहीं मुख में सोना डाला जाता है
पंडित को दान दिया जाता है
इस पीली धातु का आकर्षण कम नहीं हो रहा है
तभी तो कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं
सोना कितना सोना है।

No comments:

Post a Comment