Wednesday, 10 November 2021

हम कोई साधारण जीव नहीं मनुष्य हैं

आज सुबह ऑख खुली तो घर में कोई हलचल नहीं
सोचा अब उठ जाऊं सात बज रहे हैं
पानी आने का समय हो गया है
उठी तो हाॅल में आई वहाँ पति देव नहीं फिर कहाँ होंगे
शायद बाथरूम में
वहाँ से भी कोई आवाज नहीं
ये महाशय तो भोर चार बजे ही उठ जाते हैं वाॅकिग को जाते हैं फिर योगा करते हैं
खटर पटर होता ही रहता है
मैं अलसाई सी पडी रहती हूँ फिर कोई चारा न देख छह बजे तक उठ ही जाती हूँ
सात बज गए आए नहीं
ऐसा तो कभी हुआ नहीं
जी घबराने लगा
सोचा क्या करू किससे पूछू
मोबाइल भी नहीं ले जाते हैं
भगवान को मनाने लगी
कुछ अनहोनी न हो
दरअसल फेसबुक पर कल एक होटल मालिक को कुर्सी पर बैठे बैठे ही हार्ट अटेक आया और चल बसे
यह दृश्य देखा था
डर लगने लगा
तब तक डोर बेल बजी
दरवाजा खोला भागकर
ये महाशय खडे थे
पूछा तो भडक गए
आज देर हो गई
छह बजे तो सो कर उठा और न जाने क्या क्या बोल गए
टोकना टाकना इन्हें नहीं भाता
मैं मंद मंद मुस्कुरा रही थी इनके गुस्से का बुरा नहीं लगा
चाय पीकर जब बैठी तब सोचने लगी
कब क्या हो जाए कहाँ नहीं जा सकता
हम ताउम्र डरते रहते हैं
होनी भी होकर ही रहती है
पल भर में क्या हो पता नहीं
फिर भी हम जीवन सहेजते रहते हैं
यह भी पता है
उसकी मर्जी बिना तो पत्ता भी नहीं हिलता
न जाने क्या-क्या सपने बुनते हैं
मौत को जानते हुए जीवन को भी जीते हैं
बारूद के ढेर पर खडे हैं और नीले आसमान तथा हवा का आनंद ले रहे हैं
सोचते हैं समझते हैं
कल्पना करते हैं
क्योंकि हम कोई साधारण जीव नहीं मनुष्य हैं

No comments:

Post a Comment