Sunday, 14 November 2021

चाचा नेहरु अमर रहें

हम भी बाल दिवस मनाते थे
एक हफ्ते पहले से ही तैयारी में जुट जाते थे
क्या क्या करना है
उसका पोग्राम बनाते थे
बहुत सी प्रतियोगिता होती थी पाठशाला में
हम उनमें भाग लेते थे
कभी कहानी कभी निबंध
कभी चित्रकला कभी नृत्य
कभी वाद विवाद प्रतियोगिता कभी नाटक का मंचन
साज सज्जा और कपडों की रहती थी तैयारी
चाचा नेहरु हमको बहुत भाते थे
उनके कोट में लगा सुर्ख लाल गुलाब
बरबस ही अपना ध्यान खींचता था
उनको हमने देखा तो नहीं था
फिर भी दिल के करीब लगते थे
अपनापन महसूस होता था
भारत के हर बच्चे के चाचा थे वे
नाम था उनका जवाहरलाल
आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री
बच्चों में भविष्य देखते थे
Child is the father of the Nation
हम भी अब बडे हो गए हैं
तब भी चाचा नेहरू तो हर चौदह नवम्बर को याद आते हैं
पहले हम मनाते थे अब हमारे बच्चे बाद में उनके बच्चे
चाचा नेहरु अमर रहें

No comments:

Post a Comment