रोटी मिलती नहीं
कमाई जाती है
मेहनत से
परिश्रम से
उसका अपमान
उसे फेंकना
रास्ते पर पैरों तले आना
रोटी का ऐसा अपमान
दिखने में तो वह गोल गोल
हाँ उसी के इर्द-गिर्द दुनिया
बिना रोटी के संसार नहीं
जीव है तो पेट है
पेट है तो रोटी
वह बैठ कर नहीं मिलने वाली
प्रयास और मेहनत के बिना
No comments:
Post a Comment