Thursday, 2 December 2021

यही तो जीवन का फंडा है

कल पूरा दिन कालिमा छायी रही
भगवान भास्कर के दर्शन ही नहीं हुए
ठंडी हवा और झिम झिम बारिश
मुंबई वालों को तो ऐसी आदत नहीं
यहाँ की ठंड तो ऐसी जिसमें चालू रहता है ए सी
आज फिर निकल रहे हैं सूर्यदेव
हल्की सी लालिमा लिए
मानों कह रहे हो
यह बादल और यह मौसम हमेशा नहीं रहेगा
सूरज भी निकलेगा
अपना प्रकाश फैलाएगा
उसको तो कोई रोक नहीं  सकता
यही तो जीवन का फंडा है ।

No comments:

Post a Comment