Thursday, 9 December 2021

https://ashansingh.blogspot.com/2021/12/blog-post_43.html सभी को शुक्रिया

लिखना मेरा शगल है
वह मेरी आदत में शुमार है
कोई देखे या न देखें
पढे या न पढे
कमेंट करें या न करें
लाइक करें या न करें
मैं इससे मायूस नहीं होती
न लिखना छोड़ती हूँ
सुबह जब तक दो - चार पोस्ट न लिख लूं
मुझे चैन नहीं पढता
वैसे मेरे पोस्ट और ब्लॉग को पढने वाले लोग ऑल ओवर वर्ल्ड में हैं
कुछ लोग तो रोजाना पढ ही लेते हैं
अभी पिछले हफ्ते दो ही दिन में दस हजार लोगों ने पढा और देखा था
मन को खुशी भी हुई
तसल्ली भी हुई
सभी का तहे दिल से शुक्रिया
जरा भी उनको अच्छा लगा हो
थोड़ा भी भाया हो
वाचक और दर्शक
बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
मन में उत्साह भरते हैं
प्रेरित करते हैं
वे हैं तभी हमारी लेखनी है

No comments:

Post a Comment