Tuesday, 10 May 2022

माँ से ही घर

कितनी भी बोली किसी की मीठी हो
चीनी की चाशनी में डुबोई हुई हो
पर माँ की आवाज के आगे  वह फीकी
कितना भी स्वागत सत्कार हो
कितना भी सुस्वादु भोजन हो
पर माँ की रोटी के आगे वह फीके
कितना भी अपनापन हो
गले मिलना हो
हाथ मिलाना हो
पर माँ के सर पर हाथ फिराने के कारण सब फीके
कितना भी मुलायम गद्देदार बिस्तर हो
आरामदायक हो
पर माँ की गोद के आगे सब फीके
कितना भी बडा घर हो
ऐशोआराम हो
जरूरत की हर चीज मुहैया हो
पर माँ के छोटे से घर के आगे वह फीके
कारण वहाँ ममता बसती है
प्यार दिल में होता है
दिखावा नहीं
कोई ताम झाम नहीं
तभी तो माँ से ही मायका है
माॅ न हो तो 
वह अपना नहीं लगता
माॅ के साथ ही हक होता है
अन्यथा वह होटल लगता है
घर तो माँ से ही घर लगता है

No comments:

Post a Comment