Tuesday, 30 August 2022

सब्र रखे

नहीं किसी को कम समझो
नहीं किसी को कमजोर समझो
नहीं किसी को ताकतवर समझो
यह समय है भाई
वक्त का पहिया घूमता है
कब कौन ऊपर पहुंचे 
कब कौन नीचे गिरे
यह गिरना - पडना
खेल है जीवन का
बडे बडे धराशायी हो गए
नाम निशान भी न रहा
अदना सा कहने वाला शीर्ष पर पहुंच गया
गर्व और घमंड कर कुछ नहीं मिलता
इंसान और मानव हो
तब मानवता और इंसानियत बरकरार रहें 
वहाँ सबको जाना है
वह सब देखता है
कर्मों का लेखा जोखा रखता है
कोई यह न समझे 
वह अंजान है 
आज नहीं तो कल
न्याय तो होता ही है
बस सब्र रखें। 

No comments:

Post a Comment