मजाक उड़ता रहा
उसकी मुस्कराहट कायम रही
जोश कायम रहा
तीखे - तीखे व्यंग बाण छोड़े गए
वह डटा रहा अपने मिशन पर
लोग उस पर हंसते रहे
वह न हारा न झुका
चलता रहा चलता रहा
लोगों को अपनी बात मनवाने की कोशिश करता रहा
उसके पास लच्छेधार भाषा नहीं
बोलने में महारथ हासिल नहीं
जमीन से जुड़ा नहीं
परवरिश ही सुरक्षा घेरे में
क्या करता
सब कोशिश करता रहा
समझता रहा
छल - कपट से दूर राजनीति
धीरे-धीरे वह अच्छा लगने लगा
लोग उसको समझने लगे
आखिर मेहनत रंग लाई
भारतीय राजनीति का मजबूत सितारा बन कर उभरा है
सत्ता की बाजी पलट दिया है
वह एक मजबूत राजनेता बना है
दिखा दिया
हार नहीं मानना है
अपना काम ईमानदारी और निष्ठा से करना है
लोग उदाहरण दे रहे हैं
प्रशासनिक कोचिंग संस्था में
राजनीति तो विरासत में मिली ही है
परिवार ने त्याग और बलिदान किया है
आज हंसने वालों के मुंह बंद है
No comments:
Post a Comment