एक दिन नहीं हर दिन प्रेम हो
हर पल दिल में प्रेम लहराता हो
प्रेम में हिसाब-किताब नहीं होता
यह दिल का मामला है
सब कुछ वार जाना
अपने अस्तित्व को ताक पर रख देना
अपने प्यार को मुस्कान में देख आंनदित हो जाना
उसको चोट लगने पर ह्दय द्रवित हो उठना
उसके खुशी का ध्यान रखना
हर कुछ करने के लिए तैयार रहना
केवल मुख से नहीं जताना कर दिखाना
उसके हर सुख- सुविधा का ध्यान रखना
उसकी परवाह करना
उसकी हर बात को तवज्जो देना
उसके मान - अपमान का ध्यान देना
गुलाब भले न दे लेकिन भोजन के लिए फूल गोभी अवश्य दे
शाहजहां न बन पाएं कोई बात नहीं
ताजमहल मत बनाएं उसके लिए घर बनाए
रांझा बन जान देने की अपेक्षा दशरथ मांझी बने
जिसने पूरी जिंदगी लगा दी पहाड़ से रास्ता बना देने में
पागलपन की ह्दय तक प्रेम
दुनिया चाहे कुछ भी कहे
प्रेम के लिए तख्तोताज भी छोड़ने वाले हुए हैं
प्रेम रुप - रंग- जाति - धर्म, अमीरी - गरीबी नहीं देखता
प्रेम का ह्दय कोमल होता है
आपकी बुराई में भी अच्छाई दिखे
स्वतंत्रता का अधिकार हो
हर बंधन से परे हो
प्रेम बंधा हुआ नहीं होता न उसको बांधना है
न वह जबरदस्ती होता है
इतना प्रेम हो कि जिससे प्रेम हो वह भी प्रेम करने पर बाध्य हो जाए
उसके हर कदम का स्वागत हो
यह कुछ दिन का नहीं जिंदगी भर का हो
सभी प्रेमियों को शुभकामना
Happy valentine day
No comments:
Post a Comment