Friday, 6 November 2015

क्यों शाहरूख खान को निशाना बनाया जा रहा है???

शाहरूख खान एक भारतीय नागरिक है और अपनी राय रखने का उनको पूरा हक है
उन्होंने एक स्टेटमेंट क्या दिया  rising  intolerance के बारे में बोलने पर बी जे पी नेता  उनकी इतनी आलोचना करने लगे
वे सहन ही नहीं कर पाए
उनको देश छोडने की सलाह दे डाली
कैलाश विजयवर्गीय और योगी आदित्यनाथ ही केवल देशप्रेमी है
पाकिस्तान में भी शाहरूख के प्रशंसक हैं
इसके पहले भाजपा अध्यक्ष अमीत शाह ने भी कहा हैं कि नेता सोच समझ कर बोले
लेकिन कोई असर नहीं
साध्वी तो कभी साधु तो कभी कोई
शाहरूख के घर की सुरक्षा बढा दी गई हैं पर इसकी नौबत ही क्यों आई
अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री इस पर कुछ बोले
पार्टी कार्यकर्ता और नेता जबान संभाले
माहौल दिन पर दिन खराब होता जा रहा है
कलाकार और साहित्य कार पुरस्कार और सम्मान लौटा रहे हैं
इस पर भी राजनीति हो रही है
बयान बाजी किया जा रहा है
इन सब बातों को इतने हल्के तरीके से नहीं लेना चाहिए
पता चला इनकी भविष्य में भारी कीमत चुकानी पडे

No comments:

Post a Comment