Wednesday, 14 June 2017

विनम्रता

शिक्षा हमें सभ्य बनाती है और विनम्रता हमें इंसान
जब हम किसी के समक्ष झुकते हैं
तब हम अपने पूरे अंहकार को ताक पर रख देते हैं
झुकना मतलब हमारी कमजोरी नहीं
बल्कि हमारी ताकत है
प्रेम से वश में करने की ताकत
जब झुके तभी सीखे
गुरू हो या माता- पिता
मालिक हो या बूढे- बुजुर्ग
रिश्तेदार हो या दोस्त
अपने सामने मतमस्तक हुए देख किसका दिल खुश नहीं होगा??
किसके हदय से आशिर्वाद नहीं निकलेगे??
मन का मैल जरूर दूर हो जाएगा
मन गदगद हो जाएगा
बढता वही है जो झुकता है
ऑधी- तूफान में बडे पेड ढह जाते हैं
पर छोटे नहीं
क्योंकि वह तन कर नहीं खडे होते
संसार तो नश्वर है
यहॉ तो बडे- बडे धराशायी हो गए
तो हमारी और तुम्हारी क्या बिसात

No comments:

Post a Comment