Tuesday, 5 June 2018

विश्व पर्यावरण दिवस

मेट्रो बन रही है
अच्छा है
मेरी अगली पीढी आराम से यात्रा करेगी
पर यह क्या???
यहाँ -वहाँ पेड कट रहे हैं
रास्ता बनाया जा रहा है
नहीं नहीं
अगर पेड कट गए
तो प्राणवायु कहाँ से मिलेगी
श्वास कैसे लेगी
जब जीवन ही मुश्किल हो तो
क्या फायदा
इस रेल का
जब जीवन सही सलामत रहेगा
तभी तो सुविधाओं का लाभ होगा

No comments:

Post a Comment