Monday, 1 October 2018

बापू फिर आना पड़ेगा

बापू फिर आपको आना है
नया भारत बनाना है
शांति का संदेश देना है
सत्य के मार्ग पर चलना सिखाना है
सत्याग्रह का मतलब समझाना है
भ्रष्टाचार की जड़ों को खत्म करना है
नेताओं का मार्गदर्शन करना है
सत्ता और राजनीति
इन दोनों का मायने बताना है
व्यक्ति और व्यवस्था
किसी पर भारी न पड़े
यह भेद सिखाना है
जनता ही जनार्दन
उनके लिए रामराज्य भी लाना है
समाज और परिवार ही नहीं
विश्व का भी ख्याल रखना है
गोली का जवाब गोली नहीं
यह भी तो बताना है
बारूद के ढेर पर खड़े विश्व को
नया मार्ग दिखाना है
दिखावा नहीं सादगी को अपनाना है
इंसानियत और मानवता को कायम रखना है
कमजोर नहीं बलशाली बनना है
तूफानों से लड़ना सिखाना है
हर गरीब को उसका हक दिलाना है
जाति पाति के भेदभाव खत्म करना है
प्रांतवाद और भाषावाद पर प्रहार करना है
भारत को खुशहाल बनाना है
स्वच्छता का संदेश घर -घर पहुंचाना है
भारतवासी को नई दिशा दिखाना है
स्वावलंबन का महत्व समझाना है
विदेशों मे अपना परचम फहराना. है
स्वदेशी की ताकत को पहचानना है
देश को मजबूत बनाना है
बापू फिर आपको आना है

No comments:

Post a Comment