Monday, 1 October 2018

Happy international coffee day

काँफी मेरी सबसे अच्छी साथी
काली या गोरी हर रंग मे भाती
दिन हो या रात
हर समय यह हो जाती तैयार
कर देती मुझे ताजातरीन
बनाने मे न कोई मेहनत
न कोई झंझट
एक कप काँफी
आलस को दूर कर जाती
जब भी चाहू
गर्म पानी या दूध में
घोल कर पी ली
मन प्रसन्न हो जाता
सुबह ताजगी से भरती
शाम को सुहानी बना जाती
रात मे नींद भगाती
यह है मेरी सबसे अच्छी साथी
इसे अकेले पीओ
या इसके साथ कुछ खाते हुये
खाना खाने के बाद
या खाना खाने के पहले
गर्मी हो या सर्दी या फिर बरसात
हर मौसम मे देती स्वाद लाजवाब
गरम काँफी हो या कोल्ड काँफी
देशी हो या.विदेशी

अकेले या फिर किसी के साथ
सबके मन को भाती
हर वक्त साथ निभाती
तभी तो कहा जाता है
कितनी भी काँफी पी ले
पर फिर भी वह काफी नहीं

No comments:

Post a Comment