Tuesday, 2 October 2018

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत

स्वच्छ तन स्वचछ मन
स्वच्छ देश स्वच्छ परिसर
स्वच्छ समाज स्वच्छ परिवार
स्वच्छ नेता स्वच्छ राजनीति
सब तरफ स्वच्छता का हो बोलबाला
तब ही तो निखरेगा भारत
शिखर पर पहुंचेगा भारत
स्वच्छता किसी एक की नहीं
सबकी जिम्मेदारी
जो भी है जैसा भी है
सब मैल धो दिया जाय
फिर वह तन का हो
मन का हो
मुहल्ले का हो
समाज का हो
देश का हो
हर गंदगी से निजात पाना है
सारी बुराईयों को जड़ से उखाड़ फेकना है
स्वच्छ बनेगा
तभी तो बढ़ेगा इंडिया
बापू के सपने साकार होगे
स्वच्छ होगा तो स्वस्थ भी होगा
स्वस्थ होगा तो विकास होगा
विकास होगा तो
भारत बलवान होगा
देश विदेश में नाम होगा
हमारे सपने भी साकार होगे
हम आंनदित
देश आंनदित
जन जन आंनदित
हर जगह आंनद ही आंनद
तब गर्व से कहा जाएगा
मेरा भारत महान
सारी दुनिया मे उसकी पहचान

No comments:

Post a Comment