Wednesday, 23 January 2019

मोदीजी सब पर भारी

एक मोदी सब पर भारी
मोदी को हराना है
इसलिए साथ मे आना है
महागठबंधन बनाना है
कल तक जो फूटी आँख न सुहाते थे
आज गलबहियां कर रहे
हाथ से हाथ मिला रहे
जी भर कर मोदी को कोस रहे
सब कुछ छोड़
मोदी के मायाजाल मे भटक रहे
हर अस्र शस्त्र का इसतेमाल कर रहे
सारा चिंतन
सारी ताकत
सब मिलकर जोर लगा रहे
यह मोदी मैजिक है नेताओं
सर चढ़कर बोल रहा है
नेता उनके चक्कर मे
वे देश दुनिया का चक्कर लगा रहे
भारत की साख बढ़ा रहे
उद्घाटन पर उद्घाटन
नयी नयी सौगात
नये नये सुधार किए जा रहे
भले हो जाये सब एक
पर इस बंदे मे भी हैं दम
फिर आना है मोदी को
सरकार बनाना है
मन की बात बताना है
देश तरक्की की राह पर ले जाना है
यह वह शेर हैं
जो सब पर भारी है
2019 का चुनाव भी मोदी की जीत होनी निश्चित है
जनता का साथ है
मन मे विश्वास है
बस प्रधानमंत्री पद के मोदी ही दावेदार हैं

No comments:

Post a Comment