Wednesday, 6 February 2019

मनुष्य की फितरत

सांप को दूध पिलाओ
वह जहर ही उगलेगा
बिच्छू को बचाओ
वह डंक ही मारेगा
ऐसे ही फितरत इंसान की भी है
ऐसे भी लोग है
जो अपने आदत से बाज नहीं आते
कितना भी अच्छा कर लो
वह नहीं सुधरेंगे
वह तो मनुष्य की खाल मे भेड़िया होते हैं
जिस पर विश्वास नहीं किया जा सकता
लोमड़ी की तरह धूर्त होते हैं
कब धोखा दे दे
तभी तो कहते हैं
कुत्ते की दूम टेढ़ी की टेढ़ी
हर पशु मे एक एक बुराइ
पर मनुष्य सब का मिला जुला
वह सांप ,बिच्छू ,भेड़िया, लोमड़ी और कुत्ते
सबको मात दे सकता है
यह सब तो पशु है
पर मनुष्य तो सभ्य पशु है
वह होता कुछ
दिखाता कुछ
करता कुछ
फिर उस पर विश्वास कैसे करें ??

No comments:

Post a Comment