Sunday, 14 April 2019

बच्चे ही दुनिया

मां तुम बेकार का खाना बनाती हो
रोज रोज वही
मैं ऊब गई हूँ
नहीं बनाना है तो बोल दो
मैं बाहर खा लूंगी
बेटी की यह बात सुनकर मां की आँख भर आई
सोचने लगी
पैरों मे दर्द
फिर भी किचन मे खड़ी रहती हूं
कम से कम यह खुश रहे
जाने दो
छोड़ दो
करने दो
अब नहीं बनाऊंगी
खाए चाहे भाड़ मे जाए
रोज सुबह -शाम किचकिच
एक तो करो भी
लाटसाहिबा के बात भी सुनो
फोन की घंटी घनघना उठी
आवाज आई
क्या बनाया है??
उत्तर देने से पहले ही बोल उठी
कल सुबह छोले -पुरी और पुलाव बनाना
आपके स्टाइल मे
मस्त लगता है
सड़ेला मत बनाना
थोड़ी देर पहले वाले आंसू गायब हो गए थे
फिर से नये आ गए
चेहरे पर मुस्कान आ गई
गुस्सा काफूर हो गया
क्योंकि यह मां बच्चे के बीच की बात है
हर घर-घर की बात है
इसे हर कोई नहीं समझ सकता
बस मां ही समझ सकती है
पैर का दर्द गायब
पैर किचन की ओर
शाम की तैयारी करनी है
सोचना है
उसकी मनपसंद बनाना है
डर नहीं यह प्रेम है
कैसे छोड़ दूं
उसकी आवाज से ही पेट भर जाता है
जब मम्मी कहती है
तब ह्रदय के तार झंकृत हो उठते हैं
मां हूँ बच्चे ही दूनिया

No comments:

Post a Comment