Tuesday, 18 June 2019

क्या कर रही बिहार सरकार

बच्चे मर रहे हैं
सरकार क्या कर रही है
केन्द्र और राज्य सरकार मौन
माता पिता असहाय
अपने नौनिहालो को मरते देख रहे
सुशासन पुरुष का शासन मूक दर्शक
अस्पताल और डॉक्टर की संख्या कम
एक एक बेड पर दो से चार बच्चे
आयुष्मान योजना कहाँ है
हर साल यह होता है
फिर कुछ समय बाद सब भूल जाते हैं
गरीबी ,कुपोषण ,अस्वच्छता
गरमी ,बारिश न होना
न जाने कितने कारण
इसको दूर करने के लिए उपाय क्या
सिस्टम लाचार हैं
तभी तो नियति पर छोड़ दे रही है
चमकी बुखार से हारी हुई सरकार
जनता के बच्चों को तिल तिल कर मरने को मजबूर कर दिया है
आज तक सरकार क्या कर रही थी
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी
या सालो से चला आ रहा यह सिलसिला थमेगा
इस पर एहतियाती कदम उठाए जाएँगे
बच्चे गरीबों के है
और यही तबका तो सबसे अच्छा वोटर है
संवेदनशील बने सरकार ।

No comments:

Post a Comment