Tuesday, 18 June 2019

रिटायरमेंट के पहले ही जी ले

लोग कहते हैं
रिटायरमेंट के बाद मजा है
समझ नहीं पाते कि यह सजा है
काम करते थे
आपाधापी होती थी
पर सुकून रहता था
बिजी रहते थे
आज भी घर के काम तो है
पर कहने के लिए बेकाम है
जिंदगी आपाधापी में गुजार दी
अब समय है
हाथ पैर लाचार है
एनर्जी रही नहीं
घर भी खाली
सब अपने में व्यस्त
किसी को बात करने की फुर्सत नहीं है
तभी तो कह रहे हैं
रिटायरमेंट की बाट मत जोहो
मन मर्जी कर लो
घूम फिर लो
जी भर बतिया लो
पता नहीं बाद में जबान साथ देगी या नहीं
लोग मिल पाएंगे या नहीं
तीर्थयात्रा कर पाएंगे या नहीं
दौड़ पाएंगे या नहीं
ठहरिए मत
जीवन जीने के लिए है
उसे जी भर कर जी ले
रिटायरमेंट के पहले ही ।

No comments:

Post a Comment