Monday, 5 August 2019

मोदी है तो मुमकिन है

कश्मीर तो हमारा है
हमारा था
हमारा ही रहेगा
भारत का अभिन्न अंग
हमारा जन्नत
धारा खत्म हुई
मुख्य धारा में शामिल हुआ
श्रेय जाता है
मजबूत प्रधानमंत्री जी को
चंद्रयान
तलाक
तीन सौ सत्तर
हर सोमवार एक नई सौगात
पंद्रह अगस्त का झंडा तो अब शान से फडकेगा
कश्मीर को पांच अगस्त को सही मायने में आजादी
एक देश ,एक झंडा , एक कानून

श्रावण चल रहा है
भोलेनाथ की कृपा भी बरस रही है
अब तो कह सकते हैं
मोदी है
तो मुमकिन है

No comments:

Post a Comment