Saturday, 9 November 2019

जय श्री राम

फैसला आया
बहुत इंतजार कराया
राम को तो चौदह वर्ष का वनवास
वह तो कब का खत्म हो चुका था
पर इस कलियुग में तो न जाने कितने वर्ष बीत गए
अब जा कर न्याय मिला है
वह भी मर्यादा में रहकर
भारत की सर्वोच्च अदालत ने निर्णय दिया है
किसी के साथ अन्याय नहीं
अब तो सबको इसका सम्मान करना है
वह कोई भी हो
आखिर राम ही भारत की पहचान है
राम-राज्य की कल्पना महात्मा गाँधी की थी
हर हिंदू के दिल में निवास
जबरन नहीं न्याय प्रक्रिया के तहत
बहुसंख्यक होकर भी प्रतीक्षा
सब्र और संयम के साथ
आज भी सब शांत है
कोई हो हल्ला नहीं
सब भक्ति में सराबोर है
न हिंदू जीता है
न मुस्लिम हारा है
मर्यादा पुरुषोत्तम राम का भारत जीता है
बस अब मंदिर बने
भव्य मंदिर जो कि विश्व में मिसाल हो
अब राजनीति बंद हो
राम के नाम पर जो हो रही थी
प्रेम और आस्था के साथ सब साथ खडे हो
और सब जगह राम नाम गूंजे
    जय श्री राम   जय श्री राम

No comments:

Post a Comment