Friday, 8 November 2019

वक्त के पहले तो कुछ भी नहीं

बरसात भी होगी
हरियाली भी छाएगी
कली भी खिलेगी
फूल भी मुस्कराएगे
अंधेरा भी दूर होगा
प्रकाश का भी साम्राज्य होगा
बदली भी छंटेगी
घना कोहरा भी भागेगा
पतझड़ भी जाएंगा
वसंत भी आएगा
बहार भी छाएगी
नए गीत गुनगुनाएगी
पंछी भी चहकेगे
कोयल भी कूकेगी
मयूर भी नृत्य  करेगा
पत्ता पत्ता झूमेगा
हर डाली हिलोरे लेगी
वक्त आने तो दो
वक्त के पहले तो कुछ भी संभव नहीं

No comments:

Post a Comment