Friday, 22 November 2019

यह हमारी च्वाइस

हर सुबह हम काम पर जाते समय
सोचते हैं
आज क्या पहने
कल वाला नहीं पहनना है
दूसरा वाला भी नहीं
वह तो अभी पिछले हफ्ते पहना था
हम कितना सतर्क रहते हैं पहनने को लेकर
लोगों में अपना प्रभाव बैठाना है
स्वयं को अच्छा महसूस कराना है
कल का कपड़ा मैला है
वह कैसे पहने
तब कल का विचार क्यों
कल जो हुआ सो हुआ
आज तो अच्छा महसूस करें
कपड़े के साथ और कुछ गहने भी धारण कर ले
फिर अपना रूप दर्पण में निहारे
मन प्रफुल्लित और प्रसन्न
तब क्यों न नकरात्मक विचार को छोड़
सकारात्मक विचार अपनाए
कुछ नया करें
मन को भी कपडों जैसे
हर रोज नई खुराक की जरूरत होती है
कपड़ा पुराना हो जाय
रंग फीका पड जाय
तब अलमारी से बाहर कर देते हैं
नये लेकर आते हैं
तब कष्ट दायक विचारों को मन की अलमारी से
बाहर कर ही सकते हैं
नवीन को अपनाए
नहीं पसंद है उसे छोड़ दे
इन बातों से जीवन कहीं ऊपर है
उसे जी भर कर जीए
अपने अनुरूप जीए
यह हमारी च्वाइस है
किसी और की नहीं
किसी की ख्वाहिश को अपनी च्वाइस को हावी न होने दें

No comments:

Post a Comment