Thursday, 16 January 2020

सनातन धर्म

*🏹🚩सनातन सेवक समिति 🚩🏹*
✊👊⛳

*🚩जिन्हें सनातन धर्म में जाति व्यवस्था की कमियां दिखती है वो सन्देश को ध्यान से पढें ओर समझें🙏*
(वैसे सनातन में जाति नहीं वर्ण व्यवस्था है वो भी कर्म आधारित न कि जन्म आधारित जिसे आज षड्यंत्र के आधार पर चलाया जा रहा है)

*👉पुराने जमाने में जब हॉस्पिटल नहीं होते थे तो . . .*

🤔बच्चे की नाभि कौन काटता था मतलब पिता से भी पहले कौन सी जाति बच्चे को स्पर्श करती थी ?

🤔आपका मुंडन करते वक्त कौन स्पर्श करता था ?

🤔शादी के मंडप में नाईं और धोबन भी होती थी। लड़की का पिता लड़के के पिता से इन दोनों के लिए साड़ी की मांग करता था।

🤔वाल्मीकियनो के बनाये हुए सूप से ही छठ व्रत होता हैं ।

🤔आपके घर में कुँए से पानी कौन लाता था?

🤔भोज के लिए पत्तल कौन सी जाति बनाती थी?

🤔किसने आपके कपडे धोये?

🤔डोली अपने कंधे पर कौन मीलो मीलो दूर से लाता था और उनके जिन्दा रहते किसी की मजाल न थी की आपकी बिटिया को छू भी दे।

🤔किसके हाथो से बनाये मिटटी की सुराही से जेठ में आपकी आत्मा तृप्त हो जाती थी ?

🤔कौन आपकी झोपड़ियां बनाता था?

🤔कौन फसल लाता था?

🤔कौन आपकी चिता जलाने में सहायक सिद्ध होता हैं?

*🚩जीवन से लेकर मरण तक सब सबको कभी न कभी स्पर्श करते थे।*

*🤨. . . और कहते है की छुवाछूत था ??*
*🤷‍♂होगा, पर इसके मध्य एक प्रेम की धारा भी बहती थी, जिसका कभी कोई  उल्लेख नहीं करता।*

*✊जाति में मत टूटीये, धर्म से जुड़िये . . . देश जोड़िये।*

*🚩सभी जातियाँ सम्माननीय हैं...*

*वर्णव्यवस्था के सत्य को समझने के लिए एक बार इसे भी अवश्य देखिये👇👇*
https://youtu.be/qSYgkDRA194
🏹🇮🇳⛳🔱🌞⚜🐚🕉🙏Copy Paste

No comments:

Post a Comment