Friday, 3 January 2020

OLD IS GOLD

सब नया नया
अच्छा लगता है
मन को भाता है
नयी गाडी
नया घर
नया फर्नीचर
नये कपड़े नये जूते चप्पल
हर नया सामान
नये संबंध
नये लोग
फितरत है मानव की
वह हमेशा नयापन चाहता है
पुराने से ऊब जाता है
फिर चाहे वह सामान हो या इंसान
नया पन ठीक है
ताजगी कायम रहती है जीवन में
पर रिश्तों को भूल जाना
उन्हें नजरअंदाज करना
यह तो अपने आपको धोखा देना है
यह जितने पुराने होंगे
उतने ही निखरेगे
खिलेगे
मुस्कराएगे
वह दोस्त हो
सगे-संबंधी हो
पडोसी हो
रिश्तेदार हो
यह जितना आपको जानते हैं
समझते हैं
उतना नया नहीं
नयापन ठीक है
पर पुराने को भूलकर नहीं
OLD  IS GOLD

No comments:

Post a Comment