नौकरी और छोकरी
यह मिलती है नसीब वालों को
योग्यता की कमी भले न हो
अवसर और मौका भी तो मिले
स्वयं को सिद्ध करने का
बडे बडे काबिल
पर एक अदद नौकरी के लिए तरसते रहें
अच्छी सैलरी और ओहदेदार पद
यह तो भाग्यशाली की झोली में
वैसे ही छोकरी यानि लाइफ पार्टनर
यह भी नसीब वालों को
लंगूर के नसीब में हूर परी
कुछ लोग हैंडसम
आकर्षक व्यक्तित्व
संपत्तिशाली
पर एक अदद अच्छी जीवनसंगिनी नहीं
कभी-कभी ताउम्र कुवारें
यह किसी के साथ भी
महिला हो या पुरुष
बेमेल विवाह हो जाते हैं
इनका विवाह नहीं
सही है
नौकरी और छोकरी पर किसी का जोर नहीं
यह तो विधाता के हाथ में
No comments:
Post a Comment