Thursday, 5 November 2020

तुम आज भी बहुत याद आते हो दोस्त

हम दोस्त तो नहीं थे
क्योंकि रोज झगड़ते थे
एक दूसरे की खिंचाई करते थे
शिकायत भी करते थे
एक ही कक्षा में पढते थे
सर से पिटवाते थे
मजाक मस्ती में क्या क्या गुल खिलाते थे
अपनी टोली में शामिल नहीं करते थे
मजा आता था छेड़ने में

आज हम अलग अलग है
तुम कहाँ हम कहाँ
यह तो नहीं पता
हाँ वह मस्तियाँ आज भी साथ है
फिर न वैसा मौका मिला
न कोई तुम जैसा मिला
दुश्मनी थी कौन सी पता नहीं
पर जिस दिन तुम न आते थे
एक बैचैनी छायी रहती थी

तुम पढाई में अव्वल
हम पढाई मे फिसड्डी
तुम अगली कतार वाले
हम पिछली कतार वाले
तुम उसूलो के पक्के
हमारे लिए तो सब जायज
संयोग ऐसा होता
परीक्षा में हम आगे पीछे
तुम पढ़ाकू  मैं नकलची
पर मजाल कि तुम एक भी उत्तर बता दो
इसलिए तो चिढता था
तुमको परेशान करने के  नए-नए तरीके ढूढता था

एक दिन ऐसा आया
सब जुदा-जुदा
हम अपनी राह तुम अपनी राह
आज उम्र हो गई है
बच्चों का बाप बन गया हूँ
चाहता हूँ मेरे बच्चे तुम्हारे जैसे बने
पढ़ाकू और उसूलो वाले
जब जब उनको सिखाता हूँ
जेहन में तुम ही रहते हो यार
शायद वह दुश्मनी नहीं थी
एक लगाव था
जो तब नहीं समझा
आज समझ आ रहा है
तुम बिल्कुल सही थे
तभी तो आज भी गाहे बगाहे याद आ जाते हो
नहीं तो भला दुश्मन को कौन याद करना चाहता है
तुम आज भी बहुत याद आते हो दोस्त

No comments:

Post a Comment