Saturday, 3 July 2021

पानी का रंग

पानी का तो कोई रंग नहीं होता
हाँ उसमें कुछ ऐसी बात तो होती है
देखते जाओ फिर भी जी नहीं भरता
समुंदर किनारे लहरों की अठखेलियां
नदियों का बहाव
कभी लगता ठहरा कभी अनवरत
इन्हीं के किनारे तो बडे - बडे ग्र॔थ लिखे गए
संस्कृति इन्हीं के किनारे फली - फूली
प्रेम का रंग यही से परवान चढता है
ज्ञान का द्वार यही से खुलता है
बाबा तुलसी , संत कबीर से तो सभी परिचित है
केवट को कैसे भूलें
जो उतराई में भगवान से भवसागर पार उतारने की बात करता है
उनको भी अपनी जाति का मल्लाह बताता है
विशाल और अथाह फिर भी सीमा में समुंदर
पानी का रंग नहीं फिरभी जीवन को रंगीन बनाता है
फिजा को खुशगंवार बनाता है
पानी तो पानी है नहीं उसका कोई सानी है
पानी रे पानी तेरा रंग कैसा
नहीं कोई दूजा तुझ जैसा

No comments:

Post a Comment