Sunday, 24 October 2021

एक चांद दूसरे को

आकाश का चांद भी आज घबराएगा
ऊपर से झरोखो से झांकेगा
निकलने में देरी करेंगा
उसे पता है
आज नीचे धरती पर चांद ही चांद है
एक से एक बढकर
खूबसूरत,  सौंदर्य में लाजवाब
सबको मेरी प्रतीक्षा
वह अपने पर इतराएगा  भी
सब मेरा दीदार करने को आतुर
रोज तो लोग देखते ही हैं
आज किसी और को देखेंगे
जन्मों के नातों को मजबूत करेंगे
अपने सुहाग के लंबे जीवन की कामना करेंगे
बिना खाए - पीए व्रत करेंगे
इतनी तपस्या इतना प्रेम
कितना सुंदर है
धरती का यह जीवन
मैं तो अकेला चलता हूँ
आज यह तो साथ साथ रहेंगे जोड़ों में खिलेगे
छलनी से अपने चांद को देख पानी पीएगे
मुझे देखे बिना
अपने प्रियतम का दीदार कैसे
मुझे अच्छा लगता रहा है
सबकी निगाहें आसमान पर मेरी प्रतीक्षा में
और मैं धरती के चांद को निहार रहा
एक चांद दूसरे को ।

No comments:

Post a Comment