Tuesday, 5 October 2021

आर्यन खान पर आरोप

बाप मेहनत करें
बेटा उडाए
मौज - मजा करें
बाप तब भी कुछ न बोले
उसे लगे
जो मुझे नहीं मिला
वह मेरा बेटा जी भर करें
यह तो कोई बात हुई नहीं
बाप ने स्ट्रगल किया
मेहनत की
इतना बडा अंपायर खडा किया
नाम और प्यार कमाया
वह इसलिए नहीं
बेटा गंवा दे
बाप की प्रतिष्ठा धूल में  मिला दे
यही तो हो रहा है
इस आज की पीढ़ी के साथ
पुरानी पीढ़ी भी कम जिम्मेदार नहीं है
वह सब कुछ करना चाहती है अपने बच्चों के लिए
यह  सही भी है
पर उसकी हरकतों को नजरअंदाज करना
यह तो सही नहीं
कहीं दूर मत जाओ
अपना उदाहरण दो
उसे थोड़ा तो महसूस कराओ
बताओ बाप के नाम पर नहीं
अपने बल पर जीवन जीना पडता है
मेहनत करना पडता है
रोजी रोटी के लिए जद्दोजहद करनी पडती है
नकेल शुरू से ही कस रखें
ताकि कोई उसे नशे और ड्रग्स में न धकेल सके

No comments:

Post a Comment