Thursday, 6 January 2022

सिंधु ताई सपकाल

अनाथों की माई
उनकी प्यारी माई
वह थी सिंधु ताई
नाम था सिंधु
मन भी था सिंधु जैसे अथाह
छोड़ गई
अपने बच्चों को
जिनका उनके सिवाय कोई नहीं
एक माँ का था आधार
वह भी गया
एक या दो बच्चों की माँ नहीं
हजारों बच्चों की माँ
कितना बडा दिल
दिखाया दुनिया को
माँ का ऑचल कितना बडा
उसकी कोई सीमा नहीं
ममता अपना - पराया नहीं देखती
देवकी न सही
यशोदा बनी वे बच्चों की
उनको आश्रय दिया
उनके लिए
हर किसी के सामने ऑचल फैलाया
मांगने में कोई कोताही नहीं
माँ स्वयं भूखा रह सकती है
बच्चों को नहीं
श्मसान से शुरू हुई यात्रा
पद्मश्री अवार्ड तक
स्पष्ट बोलना
वैसा बोलना
पढे लिखों को चित्त  कर देना
नव वारी साडी
कपाल पर बडा सा टीका
साथ में बच्चे
उनके साथ हंसती - खिलखिलाती माई
अद्भुत दृश्य
यह अब शायद न दिखे
धरती के समान विशाल हदय वाली आई
धरती में ही समा गई
जिस मिट्टी से उपजी थी
उसी मिट्टी में  मिल गई
भाव-भीनी श्रद्धांजलि  🙏🙏

No comments:

Post a Comment