Thursday, 6 January 2022

प्रधानमंत्री की सुरक्षा

भारत ने दो - दो प्रधानमंत्री को खोया है
देश का मुखिया
उसकी सुरक्षा में सेंध
यह नहीं होना चाहिए
प्रधानमंत्री तो सबके हैं
यहाँ पक्ष और विपक्ष
आडे नहीं आनी चाहिए
चाहे वह विरोधी हो
देश के मुखिया हैं वे
सारा दारोमदार है उन पर
पंजाब में सरकार किसी की भी हो
उससे क्या फर्क पडता है
पडोस में ही जम्मू-कश्मीर
आतंकवाद सर उठाए रहता है
आए दिन गोली चलती रहती है
वैसी संवेदनशील जगह पर
आतंकवादियों का पनाहगार
सीमा का प्रदेश
जो भी हुआ
सही नहीं हुआ
इस पर संज्ञान लेना चाहिए
तरह-तरह के तर्क नहीं देना चाहिए
रैली में  लोग जमा नहीं हुए
रूट बदला गया ऐन वक्त पर
प्रदर्शन कारियों के बारे में पता नहीं था
अचानक आ गए
यह सब बेमानी है
जांच हो
कठोर कदम उठाए जाएं
जो हुआ वह ठीक नहीं था
प्रधानमंत्री को यह कहना पडे
मैं बचकर आ गया
यह निरीहता भारत के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देती
जनता छप्पन इंच के सीना को तना देखना चाहती है
गर्व से ऊंचा सर
प्रबल आत्मविश्वास
मजबूत इरादों वाले
उसे इस तरह से हल्के में न ले ।

No comments:

Post a Comment