रोते हुए वहाँ से आते भी है
वह इतना अजीज हो जाता है
कि कोई छोड़ कर जाना नहीं चाहता
जिंदगी के खूबसूरत और महत्वपूर्ण पल यही पर
हर चीज का अनुभव और पहचान यही से
अपनी योग्यता और कुशलता को सिद्ध करने का मौका यही
आदर - सम्मान और डांट- फटकार सब यही से सीखा
यहाँ आना भी जरूरी है
यहाँ से जाना भी जरूरी है
अपने घर के बाद दूसरा घर जैसा अनुभव भी यही
माता-पिता के बाद कोई शुभचिंतक हो तो भी यही
जहाँ पूरा विकास
जहाँ भाषा और ककहरा यही से
विज्ञान और इतिहास यही से
गणित और जीवन का जोड़ तोड़ की नींव यही से
संपूर्ण विकास भी यही से
जानते हैं
यह जगह कौन सी है
वह है
पाठशाला , विद्यालय
No comments:
Post a Comment