वह है हमारी जीवन यात्रा
यात्रा करते समय गंतव्य पर पहुंचना
यही हमारा ध्येय
रास्ता उबड खाबड़ होगा
चढाव उतार होंगे
कंकरीले पथरीले होंगे
पहाड़ और चट्टान भी रास्ते में होंगे
समुंदर और नदियाँ भी होंगी
यही नहीं छोटे नाले और तालाब भी होंगे
गढ्ढे और बदबूदार गटर भी होंगे
कीचड़ और दलदल भी मिलेंगे
इन सबको तो पार करना ही पड़ेगा
जब पार करेंगे तभी तो पहुँचेगे मंजिल पर
मंजिल पर पहुंचना आसान नहीं होता
हाँ जब मिल जाती है
तब मन को सुकून और खुशी मिलती है
राह पर गुजरने वाली हर परेशानी भूला दी जाती है
यात्रा करना है या नहीं
मंजिल पर पहुंचना है या नहीं
बीच राह में ही हार मान लेना है या जीत की ओर बढना है
यह तो यात्री को ही तय करना है
No comments:
Post a Comment