तिरंगा मेरा
यह तो कोई बात नहीं
तिरंगा तो सबका
सबकी आन और शान
यह तो हमारा गौरव
हर भारतवासी के दिल में बसता है
केसरिया , हरा और सफेद
शांति का संदेश देता अशोक चक्र
बलिदानों की धरती
सुजलाम सुफलाम भूमि
सबका प्रतीक है यह
तिरंगे की यात्रा इतनी आसान नहीं रही है
वह केवल कागज और कपडे का टुकड़ा नहीं है
हमारा अभिमान है
हमारी स्वतंत्रता का प्रतीक है
वह लहरा रहा है जब तक लहर - लहर
हर भारतवासी निहार रहा भर - भर
हर घर फहराए
गली - गली , डगर - डगर
कोई जगह न छूटे
हर हाथ करे सलाम
गर्व से सब कहें
झंडा ऊंचा रहें हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
No comments:
Post a Comment