अपनी बात को इस अंदाज में रखना
सामने वाला निरूत्तर हो जाएं
सही बात को भी गलत सिद्ध कर देना
सामने वाले को बातों में हरा देना
आज टेलीविजन चैनलों पर यही हो रहा है
प्रवक्ता भी माहिर रिपोर्टर भी माहिर
और राजनीति ही नहीं
हर जगह यही लागू
अगर झूठ को भी तर्क द्वारा सिद्ध करो
लेकिन वाकई क्या
तर्क से सच में कोई झुक जाता है??
सच्चाई , ईमानदारी , नम्रता
यह हमेशा हावी रहेंगे
सच में किसी ने कहा है
सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं
No comments:
Post a Comment