सरकारी भवनों पर तिरंगा
न्यायालय और पाठशाला में तिरंगा
हर जगह तिरंगा
तिरंगा हमेशा फहराया है
सम्मान के साथ
आजादी का जश्न मनाया है बचपन से
अब तक तो मन में सभी के
सडक पर
ऑफिस में
प्रभात फेरी में
अब हर घर में
लाल किले से शुरू हुई यात्रा
हर घर तक पहुंच गई
हमारा शान
हमारी आन
हमारा गौरव
सबका प्रतीक
कोई कहें या न कहें
यह तो हर भारतीय की शान है
सबको प्यारा सबसे न्यारा
तिरंगा हमारा
No comments:
Post a Comment