भाई मुझे तुमसे रूपया - पैसा नहीं चाहिए
मुझे बस तुम्हारा साथ चाहिए
जब भी मुश्किल में रहूँ
बस मेरे साथ खडे रहना
कोई मेरा अपमान न कर पाएं
यह बात ध्यान में रखना
कोई एहसान न करना
बस यह एहसास दिलाना
मैं भी तुम्हारे जीवन का एक अमूल्य हिस्सा हूँ
भूल कर भी मुझे न भुलाना
जब भी आऊ द्वार तुम्हारे
मन से आवभगत करना
नहीं महंगी चीजें
नहीं लाजवाब और स्वादिष्ट भोजन
तुम्हारे घर का सादा भोजन ही बहुत
बस भाव हो प्यार हो
साथ - साथ बतियाए
एक - दूसरे के सुख - दुख में साथ हो
हर परिस्थिति में डट कर साथ खडे हो
इस जन्म में हमेशा साथ हो
No comments:
Post a Comment