Wednesday, 18 November 2020

दादर सबका फादर

एक जगह किसी का लिखा पढा
दादर सबका फादर
हंसी आई
पर लगा सच है
दादर मुंबई की जान
दक्षिण मुंबई का सबसे भीड़ भरा इलाका
बस और गाडियाँ भी यहाँ धीरे-धीरे खिसकती है
बाजार पटे पडे होते हैं
पटरी से लेकर दुकानों तक
क्या यहाँ नहीं मिलता
फूल मार्केट से लेकर फर्नीचर
स्वस्त और मस्त
मध्यमवर्गीय लोगों की पसंद
हर तरह का सामान
सस्ता से लेकर मंहगा तक
अरे दादर चले जाओ
वहाँ मिल जाएंगा
डाॅक्टर से लेकर सोनार तक
हर चीज उपलब्ध
बाजार तो बहुत से है
पर दादर की बात निराली
यहाँ खाली पन का एहसास ही नहीं
अपना ही बाजार है
इस गली से उस गली घूमते रहो
पकवानों की गंध भी ले लो
खाने का मन करें तो खा लो
लस्सी से लेकर स्वादिष्ट व्यंजन तक
परम्परागत महाराष्ट्रिय
महाराष्ट्र को और उसकी संस्कृति को जानना है
तब दादर को जान लो
पूरा महाराष्ट्र समाया है
तभी तो है
यह सबका फादर

No comments:

Post a Comment