Monday 13 October 2014

हर हाथ शक्ति … हर हाथ तरकी। यही तो है कांग्रेस की पहचान।

हाथ का साथ निभाना है, कांग्रेस को जीताना है,
पंडित नेहरू के पंचशील का सन्देश, लाल बाहादुर शाश्त्री का ताश्कनद समजौता,
गूंगी गुड़िया, इंदिरा की हुंकार, राजीव गांधी का इकीसवीं सदी का भारत,
नरसिम्हा राओ जैसे कुशल राजनीतिज्ञ,
मनमोहम जैसे मंदी में भी प्रभाव न पड़ने देनेवाला अर्थशाष्त्री,

रोटी, शिक्षा, धर्मनिरपेक्षता, उद्योग में विकास,
सड़के, नहर, यातायात के साधनो का निर्माण,
घर - घर में दूरदर्शन, हर हाथ में मोबाइल,
सर्व धर्म समभाव, सर्वजन हिताय,
विकास की ओर अग्रसर होता भारत,
साठ सालो में कांग्रेस के योगदान को नकारा नहीं जा सकता।


No comments:

Post a Comment