Monday 26 February 2018

चॉदनी बिखेर ओझल हुई हमेशा के लिए श्रीदेवी

सिने जगत की चॉदनी श्रीदेवी ऐसा सदमा दे जाएगी
किसी ने कल्पना भी न की होगी
चुलबुली ,जीवंतता से भरपूर नायिका
अंग- अंग में शोख मस्ती भरी हुई
सारे आयाम और मिथक तोड नायिका की नई इमेज
अपने साथी कलाकारों से दो कदम आगे ही
अभिनय में उन पर भारी पडती
अपनी अलग पहचान बनाती
नायक ही नहीं नायिका को भी उतना ही तवज्जों
केवल पेडो के इर्द- गिर्द घूमने वाली नहीं
बल्कि अभिनय की महारथी
जाना तो सबको ही है
पर ऐसे , यह तो सही नहीं
फिल्म जगत का वह नगीना
अब तो वह दुर्लभ हो गई
उनका हर लम्हा याद दिलाता रहेगा
सोचेगे यह ख्वाबों की शहजादी कहॉ गई ??
५४ वर्ष में ५० वर्ष जिसने फिल्म इंडस्ट्री के नाम किया
वह इस शहजादी को कैसे भूलेगा
दर्शक भी तो देखता रह गया
हमारी चॉदनी आकाश में गुम हो गई
अब तो एक ही  आखिरी रास्ता बचा है
उनको याद करना
खुदा गवाह है कि
कोई उनको भूल नहीं पाएगा
जब हाथों में नौ- नौ चूडिया खनकेगी
लहंगा लहराएगा या पाव की पाजेब खनकेगी
लम्हे की वह नायिका
भले ही न रही
पर लग रहा है अब भी कहीं आसपास ही है
हंसते हुए प्रकट हो जाएगी

Thursday 8 February 2018

हँसना पर जरा संभलकर

हँसना बहुत जरूरी है
स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी
पर इसके भी तो कुछ पैमाने है
कब और कहॉ हँसना , किस तरह से
वही बात मजाक पर भी लागू होती है
अंधे का पुत्र अंधा
यह साधारण बात नहीं थी
पांचाली द्वारा किया गया दुर्योधन पर व्यंग्य था
ईश्वर की रचना का मजाक
अपने चाचा श्वसुर का अपमान
परिणाम तो होना ही था
भरी सभा में चीर हरण
दुर्योधन कोई महात्मा नहीं था कि भूल जाता
आज संसद में भी यही हो रहा है
पहली बात तो रेणुका चौधरी का हँसना गलत था
प्रधानमंत्री पद की गरिमा होती है
वह सबके प्रधानमंत्री है
दूसरी मोदी जी स्वयं पर नियत्रंण नहीं कर पाए
रामायण सीरियल को घसीट लाए
कटाक्ष किस पर था और तुलना किससे हुई
यह बिना बोले ही पता चल गया
अब तो वार पर वार हो रहे हैं
सूपरणखा का वीडियो भी आ गया
संसद में यही सब होना चाहिए??
किसी पुर्व प्रधानमंत्री को रेनकोट पहनाना
खोज- खोज कर अतीत के गडे मुरदे निकालना
उस समय की परिस्थितियॉ को जाने बिना उनको कुछ भी कहना
उनके त्याग - बलिदान की धज्जियॉ उडाना
यह तो देश का विकास नहीं है
नारी की मर्यादा का किसी को परवाह नहीं
मजाक गंभीर विषयों पर नहीं होता
यह हल्का मजाक नहीं है
हँसने वाले और उस पर प्रतिकार करने वाले को
दोनों को मर्यादा में रहना चाहिए
देश के नुमाइन्दे है ये लोग
पटेल और नेहरू की बात करते समय उन नेताओं जैसा बनने का प्रयत्न करें
तो भारत का विकास होगा
तोहमत लगाने और मजाक - हँसी उडाने से नहीं

Wednesday 7 February 2018

बेचारा पकौडा

चाय के साथ गरम- गरम पकौडा
इसका स्वाद और आंनद ही गजब
जिसका चाहे पकौडा बना लो
आलू , प्याज ,गोभी ,बैंगन इत्यादि
इनको बेसन में डुबोकर गरम तेल में तलना है
सब स्वाद ले - लेकर खाते हैं
ठंड हो या बरसात का मौसम
इसकी मांग कम नहीं होती
आज तो यह पकौडा राजनीति की बिसात पर
लच्छेदार शब्दों में लपेट कर जनता के सामने परोसा जा रहा
यह पकौडा तो हर गली की शोभा
आज संसद के गलियारों में हंगामा मचा रहा
इसका तो नसीब ही है गर्म तेल में तलना
तब जाकर जीह्वा संतुष्ट होगी
पकौडा तलना मजबूरी है या जरूरत
यह तो बेचने वाला जाने
पर आज का युवा क्या करें
उसको कब तक ख्वाबों में लपेटा जाएगा
उसको सब्जबाग दिखाया जाएगा
वादे किए जाएगे
रोजगार का आश्वासन दिया जाएगा
पकौडा तो वह कभी भी तल सकता है
पर यह भी तो आसान नहीं
जगह चाहिए ,लाइसेंस चाहिए
सुरक्षा की गांरटी चाहिए
और बेसन ,तेल ,गैस ,सब्जियों के दाम कम चाहिए
हर चायवाला की नियति मोदी जी जैसी नहीं होती
और उसे यहॉ तक पहुंचने का अवसर नहीं मिल सकता
हर पकौडावाला भी भाग्यशाली तो नहीं हो सकता
मेकडानेल्स की होड में शामिल हो , संभव नहीं
अगर युवाओं को पढ- लिखकर चाय- पकौडा ही बेचना है तो पढे क्यों??
चाय - पकौडा खरिदने के लिए ग्राहक भी चाहिए
मंहगाई की मार झेल रहा व्यक्ति के लिए तो यह भी मयस्सर नहीं
कटिंग चाय और कभी - कभी पकौडा तो चल सकता है , पर हमेशा नहीं
पैसा तो खर्च होगा ही
पाचन खराब हो जाएगा
नेतागण इस बात को समझे
पकौडे को छोड और कुछ सोचे

Saturday 3 February 2018

True priceless master piece

Carlos Slim Helu (Brazil): The world's richest man ADVICE FROM AN 80 YEAR OLD MAN! IT IS A TRUE PRICELESS MASTER PIECE!*

*1.* Have a firm handshake.
*2.* Look people in the eye.
*3.* Sing in the shower.
*4.* Own a great stereo system. Music is life.
*5.* If in a fight, hit first and hit hard.
*6.* Don't expect life to be fair.
*7.* Never give up on anybody. Miracles happen everyday.
*8.* Always accept an outstretched hand.
*9.* Be brave. Even if you're not, pretend to be. No one can tell the difference.
*10.* Whistle.
*11.* Avoid sarcastic remarks.
*12.* Choose your life's mate carefully. From this one decision will come 90 per cent of all your happiness or misery ABSOLUTELY!.
*13.* Make it a habit to do nice things for people who will never find out.
*14.* Lend only those books you never care to see again.
*15.* Never deprive someone of hope; it might be all that he has.
*16.* When playing games with children, let them win.
*17.* Give people a second chance, but NOT a third.
*18.* Be romantic.
*19.* Become the most positive and enthusiastic person you know.
*20.* Loosen up. Relax. Except for rare life-and-death matters, nothing is as important as it first seems.
*21.* Don't allow the phone to interrupt important moments. It's there for our convenience, not the caller's.
*22.* Be a good loser.
*23.* Be a good winner.
*24.* Think twice before burdening a friend with a secret.
*25.* When someone hugs you, let him be the first to let go.
*26.* Be modest. A lot was accomplished before you were born.
*27.* Keep it simple at everytime.
*28.* Beware of the person who has nothing to lose.
*29.* Don't burn bridges. You'll be surprised how many times you have to cross the same river.
*30.* Live your life so that your epitaph could read, NO REGRETS.
*31.* Be bold and courageous. When you look back on life, you'll regret the things you didn't do more than the ones you did.
*32.* Never waste an opportunity to tell people you love them.
*33.* Remember no one makes it alone. Have a grateful heart and be quick to acknowledge those who helped and loved you.
*34.* Take charge of your attitude. Don't let someone else choose it for you.
*35.* Visit friends and relatives when they are in hospital; you need only stay a few minutes.
*36.* Begin each day with some of your favourite prayer
*37.* Once in a while, take the scenic route.
*38.* Send a lot of greeting cards. Sign them, 'Someone who thinks you're terrific.'
*39.* Answer the phone with enthusiasm and energy in your voice.
*40.* Keep a note pad and pencil on your bed-side table. Million-dollar ideas sometimes strike at 3 a.m.
*41.* Show respect for everyone who works for a living, regardless of how trivial their job.
*42.* Send your loved ones flowers. Think of a reason later.
*43.* Make someone's day by paying the toll for the person in the car behind you.
*44.* Become someone's hero.
*45.* Marry only for love, it is key to your happiness if every other thing fails.
*46.* Count your blessings.
*47.* Compliment the meal when you're a guest in someone's home.
*48.* Wave at the children on a school bus/house/street/
*49.* Remember that 80 per cent of the success in any job is based on your ability to deal with PEOPLE. That is emotional intelligence.
*50.* Share this to help your friends.          
*51.* Make sure someone says  THANK-YOU to you every day....

*Good luck*
i feel strongly about resending this Piece.

जीओ बेटियॉ ,बधाई हो इंडिया

हाल ही के सर्वे से पता चला है कि लोग बेटी की चाहत करने लगे है
बेटियों का आगमन अब दुर्भाग्य नहीं सौभाग्य बन रहा
इससे अच्छी खबर क्या होगी??
वैसे भी हमारे यहॉ बेटी को लक्षमी और दूर्गा माना गया
लेकिन कुछ प्रथाओं जैसे दहेज इत्यादि के कारण बेटी को बोझ समझा जाने लगा
आज भी बहुत सी बुराईयॉ विधमान है जिसका खामियाना बेटी को भुगतना पडता है
उसके परिजन लाचार हो जाते हैं लेकिन अब सबको अपना नजरियॉ बदलना पडेगा
तमाम परेशानियों के बावजूद बेटियॉ हर क्षेत्र में अपना परचम फहरा रही है
धारणाएं बदल रही है़
घर से बाहर कदम निकाल रही है
जो अपराध उसने किया ही नहीं उसकी सजा वह क्यों भुगते ??
अन्याय के विरोध में आवाज उठा रही है
अब माता- पिता को भी अपना भविष्य इनमें दिखाई दे रहा है
उनको वे अवसर प्रदान कर रहे हैं
सरकार भी प्रयत्नशील है
उनके लिए योजनाएं बनाई जा रही है
सामाजिक संस्थाएं भी मदद कर रही है
ऐसा ही चलता रहा तो भारत के विकास को कोई नहीं रोक सकता
आधी आबादी को शिक्षा , सुरक्षा और विकास की जिम्मेदारी सबकी है.
उसे भोग्या या वस्तु नहीं व्यक्ति समझना होगा
उसे बोझ नहीं भाग्य समझना होगा
भाग्यवान के घर ही बेटी का जन्म होता है
सृष्टि की संचालक है वह
समाज के निर्माण में उसकी महत्तवपूर्ण भूमिका है
हर अवसर दिया जाना चाहिए
देश के हर कोने और गॉव - देहात तक जागरूकता फैलानी होगी
वह ही नहीं होगी तो संसार कहॉ रहेगा??
बेटी की इज्जत करें
उसे दोयम दर्जा नहीं बराबर का अधिकार दे
तब देखिए वह किस तरह समाज की दशा और दिशा बदलती है.

शिक्षिका बीवी , नहीं रे बाबा

शिक्षिका बीवी , नहीं रे बाबा
पाठशाला के कितने काम तोबा तोबा
सब कुछ ऑनलाईन हो गया
व्हाटसप नें वह मग्न
घर पर भी पाठशाला
सतत कुछ न कुछ लिखती रहती
सरल में जानकारी भरती रहती
न जाने कहॉ खो गई मेरे घर की शोभा
शिक्षिका बीवी नहीं ़़़़़़़़़
मुश्किल में मिलती है रोटी - सब्जी
जवानी में ही दिखने लगी आजी
उसकी नौकरी बनी जी का जंजाल
शिक्षिका बीवी़़़़़़़़़
साहित्य बनाता ज्ञानरचनावादी
उसकी और मेरी है वादावादी
प्रगत महाराष्ट्र के लिए थोडा रूको
शिक्षिका बीवी नहीं रे बाबा

Family Valentine day

पत्नी के केशों में गजरा लगाते समय
उसकी नजरों में प्यार भरा इजहार
उसके गालों पर खिली गुलाबी रंगत
वही मेरा   Rose Day
पत्नी जिंदगी भर साथ ऩिभाए
सुख- दुख की साथी बने
वही मेरा  Purpose day
रास्ते पर जिंदगी बसर करने वाले अनाथ बच्चों के चेहरे पर हंसी ला सकू
एक छोटी सी टॉफी से भी चेहरा चहक उठे
वही मेरा Chocolate day
बच्चों के लिए क्यों चाहिए बाहर का खरिदा निर्जीव टेडी
एक दिन घोडा बन पीठ पर बिठा मैं ही बनूं टेडी
वही मेरा   Teddy day
माता - पिता का आदर करू
उनको कभी वृद्धा आश्रम का रास्ता नहीं दिखाऊंगा
वही मेरा   Promise day
शाम को थक कर घर आने  पर बच्चे आकर गले लगकर मचले
वही मेरा   Hug day
छुट्टी के दिन परिवार के साथ हँस - खेलकर दिन बिताऊ
वही मेरा ़़़़़़
all family Valentine dayँँ

Friday 2 February 2018

हे सखी , जीना मत छोड

हे सखी
संसार की ओर हरदिन  नई  दृृ्ष्टि से देखना मत भूल
तुझे स्वतंत्र विचरण करना है
मुक्त रहना है
अपने लिए भी जीना है
तुझे निराश करनेवाले
अनेक क्षण आएगे
नीचे गिराने वाले , टॉग अडाने वाले भी
तुझे घबराना नही है
स्वतंत्र रूप से चलना है
आगे बढना है
तुझे अपनी स्वतंत्रता कायम रखनी है
तुझे जीना है , पंखों से उडान भरनी है
सब तेरी प्रशंसा करे
तेरे नाम को आगे करे
यह जरूरी नहीं
प्रशंसा पाना और प्रगति करना यह तो तेरा हक है
तुझे भी मन है , इसका भी विचार कर
मानसिकता को बदलने का प्रयत्न कर
अपनी शक्ति को भूल मत
रोने का मन हो तो रो ले
लडना हो तो लड ले
रूदन में भी लडाई को याद रखना
तुझे किसी बात के प्रमाण की जरूरत नहीं
किसी के लिए वापस लौटना
इसकी जरूरत नहीं
ध्येय प्राप्ति के लिए आगे चलना मत भूलना
तुझे अपनी स्वतंत्रता कायम रखनी है
मुक्त विचरण करना है
हे सखी
इस बात को सदैव याद रखना .