Sunday 30 September 2018

पुलिस तो वही बस सरकार बदली

विवेक तिवारी की हत्या हुई है
यह सिस्टम के मुख पर तमाचा है
हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा
बर्खास्त हो जाएंगे
बाद मे बहाल हो जाएंगे
वह हत्यारा सिपाही देख कर ही लग रहा था
कितना निर्लज्ज ,निडर और बेखौफ
उस पर उसकी पुलिस पत्नी
एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है
एक परिवार का आधार छिन.गया है
बच्चों का पिता ,पत्नी का पति
मां का बेटा
वे कोई आंतक वादी नहीं थे
पढ़ें -लिखे इंसान
एक कंपनी का मैनेजर
ऐसी क्या बात कर दी
सीधे गोली चला दी
गुरूर मे डूबा हुआ यह पुलिसकर्मी
अपनी वरदी का धौस दिखा दी
एक निरपराध की जान ले ली
इसे सीधे जेल मे डाल दें
ताउम्र सड़ने के लिए छोड़ दिया जाय
सरकार बदलने से पुलिस का रवैया नहीं बदल जाएगा
वहीं लोग तब भी थे
अब भी हैं
सिस्टम को बदलना पड़ेगा

Who is your life partner

Who is your life partner ?
Mom
Dad
wife
Son
Husband
Daughter
friends...????

      not at all

Your real life partner
is Your *Body*

Once your body stops responding no one is with you.

*You and your body stay together from Birth till Death.*

What you do to your
body is your
responsibility and
that will come back
to You.

The more you care
for your body, the
more your body will
care for You.

What you eat,
What you do for being Fit,
How u deal with
stress,
How much rest you
give to it..
Will decide how your body gonna respond.

*Remember your body is the only permanent address where You live*

Your body is your asset/liabilty, which no one else can share.

Your body is your
responsibility.
Because...
You are the real
life partner.

*Be Fit  forever*
Take care ur self
Money comes & goes
Relatives & Friends
are not permanent.
*Remember*
No one can help your body other than you.
Pranayama - for Lungs
Meditation - for Mind
Yoga-asanas - for Body
Walking - for Heart 
good food - for intestines.... COPY PEST

Friday 28 September 2018

सबरीमाला मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट

सबरीमाला मंदिर मे दस बरस से लेकर. पचास बरस की महिला का प्रवेश निषिद्ध था
पर आज सुप्रीम कोर्ट का निर्णय काबिलेतारीफ है
भगवान के मंदिर मे भी भेदभाव
पुरूष और नारी दोनों की रचना ईश्वर की
पर एक को कमतर क्यों आका जाय
उसे अछूत क्यों माना जाय
रजस्वलावस्था मे भी उससे भेदभाव
जबकि वह जननी है
यह होना तो उसका सौभाग्य है
ईश्वर ने शरीर का निर्माण किया है
वह भी हर चीज की अधिकारी है
फिर वह ईश्वर का दरबार क्यों न हो
कुछ तथाकथित लोगों ने ऐसी परम्पराओं को बनाया
और बरसों तक औरत को क्या
बहुत से लोगों को धोखे मे रखा
परम्परा के नाम पर बरगलाया
परमात्मा सबका है
और उसके दर्शन से वंचित करने का किसी को अधिकार नही

विवाहेतर संबंधों पर सुप्रीम कोर्ट

आपसी सहमति से बनाया गया विवाहेतर यौन संबंध अब अपराध नहीं रहा
नया युग है
सभी को अधिकार है अपनी जिंदगी अपनी तरह से जीने का
औरत और मर्द को समानता का दर्जा
लेकिन क्या यह उचित है
परिवार जैसी संस्था पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा
बच्चों पर इसका क्या असर होगा
सारा डर और भय खत्म
अब सब खुले आम
यह तो और खतरनाक साबित होगा
मुंशी प्रेमचंद की एक कहानी बरसों पहले पढी थी
नाम तो याद नहीं
पर वह वाक्य याद है
औरत कितना भी झगड़ा कर ले ,उपद्रव मचा ले ,घी का घड़ा लुढ़का दे
मर्द सब कुछ बर्दाश्त कर.लेगा
पर व्यभिचार नहीं
आज सुप्रीम कोर्ट ने अवैध संबंधों को जायज ठहरा दिया है
स्वतंत्रता का अर्थ उच्छृंखलता तो कदापि नहीं
पुरूष हो या स्त्री
उसे तो बहाना मिल जाएगा
पर बहुत से घर और परिवार तबाह हो जाएंगे
हमारी भारतीय संस्कृति जो विवाह को ईश्वर का तय किया हुआ संबंध मानती है
पति के लिए मंगलकामना की जाती है
पति या पत्नी का पराया संबंध समाज स्वीकार नहीं करता
इस निर्णय से व्यक्ति गत स्वतंत्रता तो प्राप्त हो जाएगी
पर विवाह संबंध से विश्वास उठ जाएगा
मन मे हमेशा भय बना रहेगा
परिणाम भी औरत को ही भुगतना पड़ेगा
क्योंकि हमारे यहाँ अभी भी पत्नी और बच्चे पति और पिता पर ही आश्रित है
अभी इतना बदलाव नहीं आया है कि सब आत्मनिर्भर हैं
कुछ को अच्छा लगा होगा
निजता का हनन नहीं होगा
पर जीवन केवल अपना ही.
हम सबसे जुड़े हुए हैं
पर अगर पूर्ण रुप से विश्लेषण किया जाय तो यह फैसला फायदेमंद नहीं साबित होगा

Monday 24 September 2018

Jonathan pettit

Question: What is the best advice your mother ever gave you?

Answer By Jonathan Pettit

I was about ten. My mom had just finished creating one of her amazing meals, and I thoroughly enjoyed it. Delicious. Later, as I was washing the dishes, my mom came up to me. “Sorry, dinner was so awful again,” she said.

I was shocked. “What? No, it was great. I loved it.”

“Really?” she said, with mock surprise. “You always eat so quietly, never saying anything. You’ve never told me you liked my cooking, so I thought you hated it.”

“No, you’re the best cook I know.”

“Then you should tell me that,” she said. “Whenever someone does something nice for you, you should thank that person. If you don’t, then she might think she’s not appreciated and stop doing those nice things.”

Something clicked right then. From that day onward, I thanked everyone for literally everything. If anyone did something that even vaguely helped me, I thanked that person profusely. It became a habit, something I didn’t even think about, and that’s when the magic started happening.

People liked me more. They talked to me more, shared with me, were more friendly. In my first year of high school, during the final week, I came home and found a giant freezie (a kind of sweet frozen snack) waiting for me. “Thanks, mom!” I said instinctively.

“This isn’t from me, she said. “This is from your bus driver.” He had been driving that bus for years, and my siblings and I were the first people to ever thank him as we got dropped off. Those two simple words made a huge difference, so much so that he went out of his way to tell our mom and give us a present.

That’s the power of appreciation. When you have it, all is right in the world, but when it’s missing life is empty. My mom taught me many things, but taking two seconds to say ‘thank you’ every time, in any situation, was the best.

*Debriefing of this Story*

You would have met people who call themselves as good critics but have you ever met a person who says I am good at appreciating others? Isn't that a sad part of our society?

Let's start appreciating people more frequently especially people who are close to us.

"The sweetest of all sounds is praise"

UNKNOWN COPY PEST

Sunday 23 September 2018

बप्पा की बिदाई

बप्पा की बिदाई हो रही है
आँख नम हो रही है
बहुत रौनक भरा माहौल
मुंबई का
मुंबईकर का सौभाग्य है
बप्पा आशिर्वाद देकर जा रहे हैं
अगले साल फिर आने के लिए
मुंबईकर कितने उत्साहित रहते हैं
जात पात ,धर्म भेद को मिटाकर
सब बप्पा की सेवा मे तत्पर
भावभीनी बिदाई
सारी.मुंबई जैसे घर से निकल पड़ती है
अपने बप्पा को बिदाई देने
उनका दर्शन करने
उनकी एक झलक पाने
कल पंडाल खाली दिखेंगे
ऐसा लगेगा
जैसे अपना कोई छोड़ गया है
दस दिन तक जश्न का वातावरण
वह तो अपने आप मे देखने लायक
बिदाई करते समय भी यही भावना
तभी तो कहते हैं
गणपति बप्पा मोरया
अगले बरस तू जल्दी

Spending for life OR Life for spending

Wife: Don’t put so many clothes for wash today.

Husband: Why ?

She said : Maid has said she won’t come for two days.

Husband :Why ?

Wife : She said she is going to meet her grand daughter during Ganpati festival.

Husband : OK, Will not put too many clothes.

Wife: And, Shall I give her Rs. 500 for Ganpati? Festival bonus?

Husband: Why? Diwali is approaching, we will give her at that time.

Wife: Oh no dear. She is poor. Going to meet her daughter and grand daughter, so she will also feel nice. Moreover, everything has become so expensive these days. How will she able to celebrate festival?

Husband : You ! I don’t know why you become emotional so easily.

Wife : Oh dear, don’t worry. I am going to cancel today’s program of ordering Pizza. Why unnecessarily blow away Rs. 500 on eight pieces of stale bread.

Husband : Wow. Great. Snatching Pizza from us and giving to the maid !

Maid returned after three days and got busy in mopping and dusting.

Husband asked her.. So, how was the vacation ?
Maid : Very nice sahib.. Didi had given Rs. 500 .. festival bonus.

Husband : So you went and met your daughter ? and also met your grand daughter ?

Maid: yes sahib. Enjoyed a lot and spent Rs 500 in two days time.

Husband : Really ? Ok so what did you do with Rs. 500?

Maid : Rs. 150 for dress for grand daughter, Rs 40 for a doll, bought sweets worth Rs 50 for daughter, Rs 50 as offering to Deity in temple, Rs 60 towards bus fare, Rs 25 for bangles for daughter, bought a nice belt worth Rs 50 for son-in-law, balance Rs 75 gave to daughter to buy copy and pencil for grand daughter. Maid gave a full account of the expenses incurred.

Husband : So much in Rs 500?

With surprise, he started thinking. The eight pieces of Pizza appeared in front of his eyes and each one of them acted as a hammer started pricking his consciousness. For the price of one Pizza, he started comparing the expenses his maid had incurred during her visit to her daughter.

The eight pieces of Pizza floated in front of his eyes.

First piece ... dress for the child
Second piece … towards sweets..
Third piece … towards offering to the deity in the temple.
Fourth piece ... towards bus fare.
Fifth piece ... towards doll.
Sixth piece ... towards bangles,
Seventh piece... towards belt for the son-in-law.
Eighth piece... towards copy and pencil.

So far he had observed pizza only from one angle. He turned it upside down and observe how it looks like from the other side but today his maid showed him the other side of the pizza. The eight pieces of pizza showed him the real meaning of life and the meaning of “Spending for life” or “Life for spending”.

Think about it.✌ COPY PEST

रुकना और झुकना

रूकना और झुकना
यह किसी को भी पसंद नहीं
सबको आगे जाना है
उन्नति करना है
सफलता का परचम फहराना है
कभी कभी कुछ क्षण ऐसे भी. आते हैं
जहाँ यह जरूरी होता है
अगर रास्ते में कुछ खतरा है
तो क्यों हम.थोड़ी देर रूक जाय
सोच विचार ले
रास्तें की अड़चन हटा ले
नहीं संभावना
तो रास्ता ही बदल ले
मुकाम पर पहुंचने के लिए समझौते करना ही पडता है
झुकना भी किसे पसंद??
पर हम झुकते तो है ही
हर छोटी या बड़ी चीज को उठाने के लिए झुकना ही पड़ता है
फिर यह तो संबंध है
आंफिस मे बाँस के आगे झुकना ही है
दिन भर मे न जाने कितनी जगहों पर
फिर अपनों के आगे क्यों नहीं
इनसे कीमती तो कुछ भी नहीं
यहाँ हार मे भी जीत है
हार कर किसी को अपना बना लेना
इससे ज्यादा और क्या ??
अपने गुरूर को दरकिनार कर
समय समय पर
रूक जाय
झुक जाय
तब तो जमाना आपके साथ है

मेरी बेटी मेरी शान

मेरी बेटी मेरी शान

मेरी बेटी मेरा अभिमान
यह मेरी जीवन आधार
यह हुई तो मेरा जीवन हुआ साकार
परिवार -समाज मे बढ़ा मान-सम्मान
जीवन बन गया सार्थक
खुशियों की छा गई भरमार
बधाई का लग गया अंबार
लक्ष्मी आई घर चलकर
सरस्वती की हुई कृपा इस पर
यह बडी हुई
पढी लिखी
मेरे सपने हुए साकार
अपने पैरों पर खडी
अपना परचम फहरा रही
आत्मनिर्भर बन
मुझे भी दिला रही विश्वास
बेटी नहीं किसी से कम
आत्मविश्वास से है भरपूर
उसके पंख खुल रहे
ऊंचाई ,अंबर को छू रही
अभी तो शुरू वात है
मंजिल की आस है
रुकना नहीं थमना नहीं
मुझे कुछ नहीं करना है
बस साथ रहना है
उसके गुरूर को कायम रखना है
मेरा कर्म और मेरा धर्म
सब कुछ वह ही है
मेरा असतित्व उसकी बदौलत
बेटी मेरी जान है
वह मेरा अभिमान है


बप्पा का यह रूप नहीं भाता

बप्पा का आगमन धूमधाम से
बप्पा की पूजा अर्चना भक्ति भाव से
उनकी सजावट भी आलीशान
उनका मंडप भी जगमग
गाने भजन और आरती की धूम
हर किसी के चेहरे पर रौनक
दर्शनार्थियो की भीड़
मुहल्लों और सड़कों पर उत्सव
रिश्तेदारो और दोस्तों का जमावड़ा
बप्पा आए हैं
आशिर्वाद देकर जाएंगे
सब जी जान लगा देंगे
पर उसके  अगले दिन
वह दृश्य किसी भक्त को नहीं भाता
ईश्वर का यह रूप नागवार लगता है
बप्पा की छबि
सिद्धि दाता की है
वे भव्य ही लगना चाहिए
हमेशा
विसर्जन के बाद का यह रूप नहीं भाता।

यह पेट है भाई

हर रोज सुबह होती है
मन करता है सोते रहूं
पर उठना पड़ता ही है
मजबूरी है
रोज तो काम पर जाना है
पर छुट्टी के दिन भी छुटकारा नहीं
पेट मे.गड़गड़ाहट शुरू
सोचता हूँ
रोज इसी पेट के कारण उठना पड़ता है
पेट की खातिर कमाना पड़ता है
यह पेट कभी शांति मे नहीं रहने देता
अगर यह न होता
तो कुछ झंझट ही नहीं
न खाने और न कमाने का
पडा रहता एक जगह
जो मन मे आता वह करता
कमबख्त पेट कहाँ चैन से बैठने देता है
उसकी क्षुधा कभी शांत नहीं होती
सारा विश्व उसके इर्दगिर्द
मानव क्या पृथ्वी का हर जीव
यह नाच नचाता है
सब नाचते है
यह इतना बड़ा गढ्ढा है

कभी भरता नहीं

दिखता है छोटा पर है भस्मासुर से भी बड़ा
वर्षों दर वर्ष गुजर जाते हैं
यह न.थमता है न रूकता है
अपने साथ सबको चलाता है
कहते हैं न
यह पेट हैं भाई
किसी से भी कुछ भी करा ले

मां और ममता

मां अभी तक मैं तुझको समझ नहीं पाई
तुम कोमल हो या कठोर
कुछ बातों मे तुम इतनी कमजोर
मैं घर समय से नहीं पहुंची
तुम घबरा जाती हो
पर वहीं कोई बडा निर्णय लेना हो
तो पापा से भीड़ जाती हो
तबीयत खराब होती है
बिस्तर पर पड़ी होती है
पर मेरे खातिर रसोई घर मे घंटों खड़ी रहती हो
तुममें न जाने कहाँ से जान आ जाती है
मुझे देखते ही चेहरा खिल जाता है
मेरी कड़वी बातें भी नजरअंदाज कर देती हो
मेरी झुंझलाहट को भी टाल देती हो
मुझे खरोंच भी आ जाय तो
तुम्हारी जान पर बन आती है
मेरे चेहरे को देखकर पढ़ लेती हो
मुझे बारबार पूछ कर परेशानी करती हो
क्या हुआ क्या हुआ???
मैं हूँ न
तेरे लिए हमेशा हूँ
तेरी तकलीफ मेरी तकलीफ
लगता यह भगवान है
सब हर लेगी
हर तो नहीं लेगी
पर ईश्वर भी पिघल जाय
उसकी ममता के आगे
जिसके लिए संतान का सुख ही सर्वोपरि है
उसकी भूख
उसकी प्यास
उसकी चिंता
उसकी इच्छा
सब संतान की है
उसकी संतान का सुख उसका
उसका जीवन उसी के इर्दगिर्द
उसकी ममता कितनी गहरी
कितनी अनमोल
यह समझना बहुत मुश्किल

Saturday 22 September 2018

बप्पा का दरबार

बप्पा का दरबार सजा है
दर्शन के लिए पक्तिबद्ध लोग खडे है
कब हमें यह सौभाग्य प्राप्त होगा
दूर दूर से आए हैं
आशिर्वाद की चाहत है
सबके लिए यह खुला है
फिर भेदभाव क्यों
यह ख्याल मन मे आता
वे सेलेब्रिटीज हैं
वे वी आइ पी हैं
पर यहाँ तो सब एक समान
भक्ति भावना भी कम नहीं

Thursday 20 September 2018

विश्व शांति की दरकार

विश्व शांति की दरकार
बारूद के ढेर
परमाणु बम जैसे हथियार
लडाकू विमान
मारक पनडुब्बी
हथगोले और टैंक
राँकेट और बंदूकें
जब यह सब हैं जमा
तब कैसे होगा शांत
हर एक दूसरे पर दवाब बना रहा
मैं तुमसे आगे
इस तू तू मैं मैं मे
विश्व बना विनाश का घर
शांति किसी एक की नहीं
सबकी है जरूरत
मानव है
मानवता है
यह तो आंतक पर भारी है
नवनिर्माण का युग
विनाश कहाँ तक उचित
हर बार भारी पडी मानवता
कब तक जीवन से खिलवाड़
विनाश क्षणों मे
निर्माण मे सदियों
तबाही घातक है
फिर वह क्यों आड़े आती
जीवन ईश्वर का वरदान
खत्म करना या नवजीवन का संचार
यह हमारा नहीं अधिकार

Wednesday 19 September 2018

बिनब्याही मां

मैं आज की नारी हूँ
मेरा. कर्म मेरा है
उसका जिम्मेदार कोई और नहीं
मेरा गर्भ भी मेरा ही है
उसमें पल रहा बच्चा भी मेरा ही है
समाज और लोगों के डर से मै इसे नष्ट करू
क्यों ,क्या कर लेगा
यह तथाकथित समाज
मैं महारानी कुंती नहीं हूँ
जो अपने बेटे को पहचानने से इंकार कर दे
मैं पृथा नहीं जो नवजात को नदी मे बहा दू
मैं राजकुमारी नहीं हूँ
सामान्य नारी हूँ
अपने पैरों पर खडी हूँ
मैं किसी की हत्या की अपराधी क्यों बनू
एक नये जीव को दूनिया मे लाना है
उसे जीवन से परिचय करवाना है
मृत्यु से नहीं
पिता का नाम नहीं है
कोई बात नहीं
मै कायर मर्द नहीं
सबला नारी. हूँ
अपनी संतान से मुंह कैसे फेरू
जब जानवर से प्यार किया जा सकता है
उनकी देखभाल की जा सकती है
तो अपने कलेजे के टूकडे की क्यों नहीं
यह महाभारत का युग नहीं है
नये नवनिर्माण का युग है
और मैं इस युग की हूँ
शर्मिंदा नहीं हूँ
जिम्मेदार हूँ
जिम्मेदारी से भागना नहीं है
मुंह नहीं छिपाना है
मैं कोई अपराध नहीं कर रही हूं
नये जीवन को ला रही हूं
किसी को जिंदगी दे रही हूं

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत

स्वच्छता का बिगुल बजा है
प्रधानमंत्री का सपना है
तब तो हम सबका भी है
हर व्यक्ति प्रण ले
तब जाकर होगा साकार
स्वतंत्रता  तो मिल गई
पर मायने समझना बाकी है
घर ही नहीं
देश भी हमारा है
यह संदेश जन जन तक पह़ुंचाना है
सड़कें हमारी
देश की संपत्ति हमारी
नदी हमारी सागर हमारा
पर्वत हमारा, जंगल हमारा
पेड़ हमारे
लोग हमारे
फिर दूषित क्यों
स्वच्छता की जिम्मेदारी हर नागरिक की
हर व्यक्ति सेवक है देश का
स्वच्छता और स्वास्थ्य
अटूट नाता है इनका
ईश्वर भी तभी प्रसन्न होगे
जब सफाई होगी
वहाँ उनका तभी वास होगा
साफ - सफाई होगी
तब निखर उठेगा हिंदूस्तान
चमकेगी जब हर सडक -मैदान
तभी तो भारत  विश्व शक्ति बनेगा

Monday 17 September 2018

भक्तों की दरिद्रता

।। भक्तों की दरिद्रता ।।
.
जगत−जननी पार्वती ने एक भूखे भक्त को श्मशान में चिता के अंगारों पर रोटी सेंकते देखा तो उनका कलेजा मुँह को आ गया।
.
वह दौड़ी−दौड़ी ओघड़दानी शंकर के पास गयीं और कहने लगीं− भगवन् ! मुझे ऐसा लगता है कि आपका कठोर हृदय अपने अनन्य भक्तों की दुर्दशा देखकर भी नहीं पसीजता।
.
कम−से−कम उनके लिए भोजन की उचित व्यवस्था तो कर ही देनी चाहिए।
.
देखते नहीं वह बेचारा भर्तृहरि अपनी कई दिन की भूख मृतक को पिण्ड के दिये गये आटे की रोटियाँ बनाकर शान्त कर रहा है।”
.
महादेव ने हँसते हुए कहा- शुभे ! ऐसे भक्तों के लिए मेरा द्वार सदैव खुला रहता है। पर वह आना ही कहाँ चाहते हैं यदि कोई वस्तु दी भी जाये तो उसे स्वीकार नहीं करते।
.
कष्ट उठाते रहते हैं फिर ऐसी स्थिति में तुम्हीं बताओ मैं क्या करूं ?
.
माँ भवानी अचरज से बोलीं- तो क्या आपके भक्तों को उद्रपूर्ति के लिए भोजन की आवश्यकता भी अनुभव नहीं होती ?
.
श्री शिव जी ने कहा- परीक्षा लेने की तो तुम्हारी पुरानी आदत है यदि विश्वास न हो तो तुम स्वयं ही जाकर क्यों न पूछ लो। परन्तु परीक्षा में सावधानी रखने की आवश्यकता है।
.
भगवान शंकर के आदेश को देर थी कि माँ पार्वती भिखारिन का छद्मवेश बनाकर भर्तृहरि के पास पहुँचीं और बोली-
.
बेटा ! मैं पिछले कई दिन से भूखी हूँ। क्या मुझे भी कुछ खाने को देगा ?

“अवश्य" भर्तृहरि ने केवल चार रोटियाँ सेंकी थीं उनमें से दो बुढ़िया माता के हाथ पर रख दीं। शेष दो रोटियों को खाने के लिए आसन लगा कर उपक्रम करने लगे।
.
भिखारिन ने दीन भाव से निवेदन किया- बेटा ! इन दो रोटियों से कैसे काम चलेगा ?
.
मैं अपने परिवार में अकेली नहीं हूँ एक बुड्ढा पति भी है उसे भी कई दिन से खाने को नहीं मिला है।
.
भर्तृहरि ने वे दोनों रोटियाँ भी भिखारिन के हाथ पर रख दीं। उन्हें बड़ा सन्तोष था कि इस भोजन से मुझसे से भी अधिक भूखे प्राणियों का निर्वाह हो सकेगा।
.
उन्होंने कमण्डल उठाकर पानी पिया। सन्तोष की साँस ली और वहाँ से उठकर जाने लगे।
.
तभी आवाज सुनाई दी- वत्स ! तुम कहाँ जा रहे हो ?
.
भर्तृहरि ने पीछे मुड़ कर देखा। माता पार्वती दर्शन देने के लिए पधारी हैं।
.
माता बोलीं- मैं तुम्हारी साधना से बहुत प्रसन्न हूँ। तुम्हें जो वरदान माँगना हो माँगो।
.
प्रणाम करते हुए भर्तृहरि ने कहा- अभी तो अपनी और अपने पति की क्षुधा शाँत करने हेतु मुझसे रोटियाँ माँगकर ले गई थीं।
.
जो स्वयं दूसरों के सम्मुख हाथ फैला कर अपना पेट भरता है वह क्या दे सकेगा। ऐसे भिखारी से मैं क्या माँगू।
.
पार्वती जी ने अपना असली स्वरूप दिखाया और कहा- मैं सर्वशक्ति मान हूँ। तुम्हारी परदुःख कातरता से बहुत प्रसन्न हूँ जो चाहो सो वर माँगो।
.
भर्तृहरि ने श्रद्धा पूर्वक जगदम्बा के चरणों में शिर झुकाया और कहा-
.
यदि आप प्रसन्न हैं तो यह वर दें कि जो कुछ मुझे मिले उसे दीन−दुखियों के लिए लगाता रहे और अभावग्रस्त स्थिति में बिना मन को विचलित किये शान्त पूर्वक रह सकूँ।
.
पार्वती जी 'एवमस्तु' कहकर भगवान् शिव के पास लौट गई।
.
त्रिकालदर्शी शम्भु यह सब देख रहे थे उन्होंने मुस्कराते हुए कहा-
.
भद्रे, मेरे भक्त इसलिए दरिद्र नहीं रहते कि उन्हें कुछ मिलता नहीं है।
.
परंतु भक्ति के साथ जुड़ी उदारता उनसे अधिकाधिक दान कराती रहती हैं और वे खाली हाथ रहकर भी विपुल सम्पत्तिवानों से अधिक सन्तुष्ट बने रहते है।

।।ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव जी।।
Copy pest

Sanjeev Sanyal

He is Sanjeev Sanyal, an Indian economist, writer, environmentalist, and urban theorist. Currently, he is the Principal Economic Adviser in the Ministry of Finance, Government of India. A Rhodes Scholar and Eisenhower Fellow, he was named "Young Global Leader 2010" by the World Economic Forum at Davos. He is widely regarded as one of Asia's leading economists and was Deutsche Bank's Global Strategist and a Managing Director till 2015. He is also the author of four books "The Indian Renaissance: India's Rise after a Thousand Years of Decline",”Land of the Seven Rivers: A Brief History of India's Geography",” The Incredible History of India's Geography" and The Ocean of Churn: How human history was shaped by the Indian Ocean.
Copy Pest

भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी -जन्मदिन मुबारक

कर्म ही धर्म
देश ही सर्वश्रेष्ठ
मैं उसका प्रधान सेवक
देश से बढ़कर कुछ नहीं
उसे नये आयाम देना
नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाना परम कर्तव्य
स्वच्छता का बिगुल बजा है
वह हर व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प
हर बुराई को जड़ से खत्म करना है
भ्रष्टाचार के दानव का विनाश
सामान्य आदमी को सम्मान
गरीब के साथ न्याय
बेटी की उन्नति ,उसका उज्जवल भविष्य
नौकरशाही का समयावधि
नौकरी नहीं रोजगार हो
किसी पर निर्भर न हो
देश का युवा कौशल से पूर्ण हो
नौकरी ना करी ,नौकरी निर्माण करें
विदेश मे भी भारत की साख हो
विश्व शक्ति बने देश
किसान राहत की साँस ले
देश की सेना का गौरव हो
सुशिक्षित भारत
शक्तिशाली भारत
गौरवशाली भारत
नया भारत
जात पात से परे भारत
विकास की ओर अग्रसर भारत
भारत ही मेरा धर्म
भारत ही मेरा कर्म
भारत ही मेरा ईमान
भारत ही मेरा परिवार
121 करोड़ की जनसंख्या
बहुत कुछ करना है
देश को बहुत आगे ले जाना है
यह प्रधान सेवक का वादा है

आप जीए ,शतायु हो
यही जनकामना है
Happy birthday to you Sir .

Sunday 16 September 2018

गजानन पधारे हैं

गजानन पधारे हैं
उनका भव्य स्वागत है
लोग खुश से झूम.रहे हैं
आनंदित. प्रफुल्लित है
उनका सेवा में कोई कसर नहीं हो
सजावट से लेकर भक्ति तक
गौरीसुत का आगमन हुआ है
दस दिनों तक विराजमान रहेंगे
मुंबई बप्पा मय हो गई है
हर.जगह धूम
रौनक और रोशनी
सडक पर भीड़
क्या जवान क्या बच्चे
बप्पा तो सबके है
जात पात से परे हैं
सिद्धि दाता है
मुंबई कर उनके सामने नतमस्तक है
मुंबई को उनका आशीर्वाद है
तभी तो यह.विपदा मुक्त. है
सभी पर कृपा बनी रहे
आए हैं और साल भर का आशिर्वाद दे जाएंगे
मुंबंई नगरी संपन्न बनी रहे
शांति और समृद्धशाली हो
यही तो अपने गणराया से चाह है।

चरण स्पर्श

चरण स्पर्श यह भारतीय परम्परा
नायाब तोहफा है पूर्वजों का
चरण स्पर्श कर सामने वाले के सामने झुक जाना
इससे बड़ी बात और क्या होगी
जिसके चरण स्पर्श हुए
उसको तो आशिर्वाद देना ही है
मन मे कुछ भी हो
पर झुक तो रहा ही है
और अपने अहम दरकिनार कर रहा है
दूसरे का भी अहम कायम रख रहा है
उसके सामने नतमस्तक हो
एक चरण स्पर्श न जाने कितने मन के मैल खत्म
आदर और सम्मान
बडो के साथ बराबरी नहीं
उनका वरद हस्त सर पर जरूरी
मतभेद तो होते ही रहेंगे
पर आशिर्वाद भी मिलता ही रहेगा
स्वयं झुकना
सामने वाले को भी झुकने को मजबूर कर देना
आशिर्वाद तो हमारा हक है
यह तो हम लिए बिना मानेंगे नहीं
लाख नाराजगी हो
पर प्यार पर भारी नहीं

Saturday 15 September 2018

बस मानव बन कर रहना है

मेरा देश मेरा गौरव
मेरी भाषा मेरी शान
मेरा परिवार मेरा आधार
मेरा समाज मेरा अभिमान
मेरा विश्व मेरी पहचान
मेरा ईश्वर मेरा सर्वस्व
जब कुछ मेरा
तब क्यों है दुर्भावना
सब सुखी रहे
संपन्न रहे
तभी तो जग भी शांत रहेगा
बारूद के ढेर पर खड़ा विश्व
कब तक जंग लड़ेगा
सब कुछ यही रह जाना है
खाली हाथ ही जाना है
तू तू  मैं मैं कर
सबको छोड़ जाना है
प्रकृति कब करवट लेगी
उसका कहाँ ठिकाना है
रहना है तो रहे भाईचारे से
कुछ साथ न जाना है
सारा विश्व परिवार मेरा
यही भावना अपनाना है
नहीं चाहिए विनाश
करना है बस विकास
सबको साथ आना है
प्रेम का संदेश फैलाना है
स्वयं जीना है
औरों को भी जीने देना है
यही इंसानियत का तकाजा है
पहले है इंसान हम
मानव का नाता कायम करना है
सारा जग साथ आए
खुशहाल बने
समृद्धशाली हो
विश्वशांति हो
दुर्लभ है मानव जनम
उसे यू ही नहीं गंवाना है
आत्मा अजर अमर है
उसका उजाला फैलाना है
नहीं करना मानवता का अपमान
बस मानव बन कर रहना है

Friday 14 September 2018

गणपति बप्पा मोरया

गणेश चतुर्थी स्पेशल
एक बार भगवान गणेश बालक बन गए। उसके एक हाथ में चम्मच भर दूध था और दूसरे में एक चावल। घर-घर जाते और कहते "मेरे लिए खीर बना दो।" चम्मच भर दूध और एक चावल देखकर घर की औरतों की हंसी नही रुकती। वे कहती इतने में क्या खीर बनेगी? बालक ज्यादा हठ करता तो कोई फुसलाकर टाल देती तो कोई क्रोधित होकर उसे घर से निकाल देती। सुबह से शाम हो गई, बालक के लिए खीर बनाने को कोई तैयार नही हुआ।

सांझ पड़े बालक बने गणेश एक कुटिया मे पहुंचे, जहां एक वृद्ध महिला रहती थी। बालक ने वृद्धा से भी यही विनती करते हुए कहा, "मां मेरे लिए खीर बना दो, महल-भवन घूम आया, लेकिन सामान देने के बाद भी कोई खीर नहीं बनाता।" वृद्ध महिला ने बालक को प्यार से पुचकारते हुए कहा,"अरे मेरे लाडले! ला मैं बना देती हूं तेरे लिए खीर।" वृद्द महिला ने अपनी बहू से कहा "छोटी कड़ाही लाना, मैं इस बालक के लिए खीर बना दूं।"

बालक ने अब एक नई अनूठी जिद करी "घर में जो सबसे बडी कड़ाही हो, खीर उसी में बनाओ।" वृद्धा ने यह जिद भी मानी और खीर बनाने की तैयारी करने लगी और बालक खेलने चल दिया। जैसे ही कड़ाही में एक चम्मच दूध और एक चावल डाला गया। कड़ाही लबालब दूध और चावलों से भर गई। सभी अचंभित थे। वृद्धा ने गांव भर मे ढूंढा लेकिन बालक ढूंढे ना मिला। बहू ने जब स्वादिष्ट खीर देखी तो एक कटोरी भरी और भगवान का नाम लेते हुए छुपकर भोग लगा लिया।

उधर वृद्धा, बालक को पुकारते हुए घूम रही थी कि एक वाणी गूंजी, "माँ मैंने तो दरवाजे के पीछे छुप कर भोग लगा लिया है। अब खीर पूरे गांव को खिलाओ।" दरवाजे के पीछे देखा तो स्वयं श्री गणेश अपने दिव्य रूप मे विद्यमान थे| महिला की आँखों में अश्रुधारा बहने लगी पूरे गांव को खीर का भोज करवाते हुए वृद्धा के मुंह से एक ही बात निकल रही थी....
"बनवाने की पीर! खाओ एक चावल की खीर।"

एक चावल की खीर बनाने से मना करने वाले ये महलों के लोग एक गरीब वृद्ध की खीर खाते हुए प्रभु की लीला के आगे नतमस्तक हो उठे। सब प्रेम से बोलो...
गणपति बाप्पा मोरया !! मंगल मूर्ति मोरया !!
   .COPY PEST

हिंदी मेरी शान

हिंदी मेरी शान
हिंदी मेरा अभिमान
हिंदी मेरी जान
हिंदी मेरी पहचान
यह है इतनी शानदार
तभी तो है सब इसके वफादार
सबको करती समाहित
सबसे रखती मेलजोल
हो जाती है लाजवाब
जैसे बोले
जिस तरह से बोले
तोड़े मरोड़े
बस इस्तेमाल करें
यह कभी नहीं होती नाराज
सबका देती साथ
जब कुछ नहीं समझ आता
तब आकर यह हो जाती एकाकार
नहीं करती भेदभाव
कोई भी हो भाषा या फिर प्रांतवाद
अजनबियों को भी अपना बनाती
विदेशियों को भी गले लगाती
अमीरी गरीबी का फर्क मिटाती
नेताओं का सहारा
जन जन तक उनको पहुंचाती
जाने अंजाने सब मे अपनी पैठ बनाती
यह भाषा नहीं
संस्कृति है भारत की
हर भारतवासी के मन मे बसती
सबकी जुबा पर डोलती इतराती
यह हमारी हिंदी है प्यारी
हिंदुस्तान की है निशानी
इस पर हम वारे जाय
सदियो तक इसका परचम फहराए
न मिटी है न मिटेगी
अभी तो और निखरेगी
जहाँ जहाँ जाएगी
प्यार बाटती जाएगी
जमाना चलेगा इसके साथ
यह है दिल हिंदुस्तान का
जय हिंदी जय भारतवासी

Thursday 13 September 2018

भगवान श्री गणेश.के 12नाम

🌷भगवान श्री गणेश के 12 नाम 🌷
🌷🌾🌸🌷🌾🌸🌷🌾🌸🌷🌾
नारद पुराण के अनुसार गणेशजी के द्वादश नाम :

01- सुमुख : सुन्दर मुख वाले

02- एकदंत : एक दन्त वाले

03- कपील : कपील वर्ण वाले

04- गजकर्ण : हाथी के कान वाले

05- लम्बोदर : लम्बे पेट वाले

06- विकट : विपत्ति का नाश करने वाले

07- विनायक : न्याय करने वाले

08- धूम्रकेतु : धुएं के रंग वाले पताका वाले

09- गणाध्यक्ष : गणों  और देवताओ के अध्यक्ष

10- भालचन्द्र : सर पर चंद्रमा धारण करने वाले

11- गजानंद : हाथी के मुख वाले

12- विध्ननाशक : विध्न को ख़त्म करने वाले

🌷जय श्री गौरी पुत्र गणेश COPYPEST